जया बच्चन ने खुद को ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहा, जानें सदन में क्यों गूंजे ठहाके
नई दिल्ली : शुक्रवार को राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने जब अपना पूरा नाम “जया अमिताभ बच्चन” लिया, तो सदन में ठहाके लगने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सदन में जया बच्चन के इस मजेदार बयान को सुनकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से हंसने लगे। यह मजेदार पल वीडियो में कैद हो गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किए जा रहे हैं।
उप राष्ट्रपति धनखड़ ने जया बच्चन की बात पर ली चुटकी
जया बच्चन ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मजाकिया अंदाज में पूछा, “क्या सर, आपने लंच किया?” जया बच्चन ने टिप्पणी की कि जब तक उप राष्ट्रपति जयराम रमेश का नाम नहीं लेंगे, तब तक उनका खाना नहीं पचेगा। जया बच्चन की इस चुटकी का उत्तर देते हुए उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, “जया जी, भले ही मैंने लंच सेशन में खाना नहीं खाया, लेकिन आज मैंने लंच जयराम जी के साथ किया।” इस मजेदार बातचीत के दौरान सदन में हंसी की लहर दौड़ गई, और यह पल भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर जया बच्चन ने जताई चिंता
दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने गहरी चिंता व्यक्त की। जया बच्चन ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा, “इस हादसे में बच्चों के परिवारों के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा। हमें यह समझना होगा कि उन पर क्या गुजरी होगी। तीन युवा बच्चे इस हादसे में चले गए।” उन्होंने हादसे की गंभीरता को देखते हुए अपील की कि इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए और हमें मृतकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। जया बच्चन ने कहा, “हमने तीन युवा लोगों को खो दिया है और हमें इस पर राजनीतिक विवाद नहीं करना चाहिए।”