केसी त्यागी ने संसद भवन में पानी टपकने को बताया ‘प्राकृतिक आपदा’, जानिए प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा कि ये है “लीक सरकार”
नई दिल्ली : तमिलनाडु की विरुधुनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नई संसद भवन के छत से पानी टपक रहा है। पानी को फैलने से रोकने के रोकने के लिए फर्श पर बाल्टी रखा गया है। इस वीडियो के जरिए कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।
जदयू के सीनियर नेता केसी त्यागी से जब इस वीडियो के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका कारण प्राकृतिक आपदा करार दिया। त्यागी ने कहा कि संसद के छत से पानी टपकना एक प्राकृतिक आपदा है। लुटियन दिल्ली में कल शाम में पानी भरा रहा। ऐसा अधिकारियों की लापरवाही के वजह से हो रहा है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
सांसद बारिश में भीगते हुए निकले
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह एक ‘लीक सरकार’ है, जिसका जिक्र उन्होंने पेपर लीक और अब नए संसद भवन में बारिश के पानी के रिसाव के संदर्भ में किया। तिवारी ने आरोप लगाया कि जब संसद की कार्यवाही समाप्त हुई, तो सांसद बारिश में भीगते हुए बाहर निकले क्योंकि नए संसद भवन में पोर्टिको की कोई व्यवस्था नहीं है और जल निकासी की भी कमी है।