मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, बजट के बी का मतलब जानकर हैरान रह जाएंगे आप
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट को लेकर फिर एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बजट में तथाकथित रोजगार संबंधी प्रोत्साहन योजनाएं सिर्फ दिखावा हैं और इन योजनाओं का भला नहीं होगा।
उद्योग के नाम पर इंटर्नशिप योजना थोपी गई
खड़गे ने केंद्रीय बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट में ‘बी’ का मतलब विश्वासघात है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के बजट में उद्योगों पर केवल इंटर्नशिप योजनाओं का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे दीर्घकालिक समाधान का कोई संकेत नहीं मिलता। मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि यह बजट उद्योगों के वास्तविक मुद्दों को हल करने में असमर्थ है।
खड़गे के मोदी सरकार से दो सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर दो मुख्य सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि रोजगार से जुड़ी पांच प्रोत्साहन योजनाओं की रूपरेखा के बारे में युवाओं और उद्योगों को कोई जानकारी अभी तक क्यों नहीं दी गई है। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस के घोषणापत्र से इस आधे-अधूरे विचार को लागू करने से पहले कोई हितधारक परामर्श किया गया था। खड़गे ने आरोप लगाया कि बजट में केवल इंटर्नशिप योजनाएं पेश की गई हैं, जिनका कोई दीर्घकालिक समाधान नहीं है। उन्होंने यह भी पूछा कि इन प्रोत्साहन योजनाओं में सार्वजनिक कंपनियों को क्यों शामिल नहीं किया गया, और क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि भाजपा एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस युवाओं की भर्ती से बचना चाहती है। उन्होंने पूछा की यह योजनाएं टेम्पोरेरी एम्प्लॉयमेंट या इंटर्नशिप क्यों प्रदान कर रही है ?
मोदी सरकार पर युवाओं को धोखा देने का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह ‘कुर्सी बचाओ बजट’ के बाद युवाओं के लिए दिखावे की योजनाएं पेश कर रही है। शिक्षा और उद्योग क्षेत्र अब भी रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। खड़गे ने आरोप लगाया, “करोड़ों युवा स्थायी नौकरियों के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार अस्थायी उपाय भी नहीं दे रही है और उन्हें धोखा दे रही है।”