नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. वह दो दिन के बाद अपने सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. उनके जगह कोई दूसरा आम आदमी पार्टी का से मुख्यंत्री बनेगा. वहीं मनीष सिसोदिया के सीएम बनने की अटकलें थी. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने यह साफ कर दिया है कि मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप 177 दिन तिहाड़ जेल में थे. इसके बाद 13 सितंबर 2024 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत दे दी. बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगा. केजरीवाल ने कहा कि वे और मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के परिणाम आने तक वह सीएम की कुर्सी पर नही बैठेंगे. अब बड़ा सवाल यह उठता है कि उनके जगह किसे मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठाया जाएगा. यह संभावना जताई जा रही है कि सौरभ भारद्वाज या आतिशी को सीएम बनाया जा सकता है.