नई दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना सिंह सिविल लाइंस स्थित फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास को जैसे ही अरविंद केजरीवाल खली कर देते हैं वैसे ही वह रहने चली जाएंगी. फिलहाल यह आवास अभी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास है. यह आवास साल 2020-21 में पुनर्निर्मित किया गया था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस प्रक्रिया पर “अत्यधिक व्यय” और मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही यह आवास विवाद के केंद्र में रहा है. आम आदमी पार्टी का कहना है की यह मकान सिर्फ अरविंद केजरीवाल के लिए नहीं है. उनके बाद जो कोई भी मुख्यमंत्री बनता है उसके लिए भी यह आवास है.
पार्टी के नेताओं ने कहा कि इस बात को रेखांकित करना जरूरी है कि अब अरविंद केजरीवाल के बाद जो भी मुख्यमंत्री बनता है वह इस आवास में रहेगा. अब आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा भी दी जाएगी. वर्तमान में आधिकारिक आवास में सुरक्षा कर्मचारियों के लिए व्यवस्था मौजूद है.
इस दौरान यह उम्मीद लगाई जा रही है कि अरविंद केजरीवाल अगले 2 सप्ताह में मुख्यमंत्री आवास छोड़ देंगे. इस बात पर पार्टी ने यह निर्णय अभी तक नहीं लिया है कि वह उनके लिए आधिकारिक आवास का आवेदन करेगी या नहीं.
अधिकारियों ने इस बीच कहा है कि दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली पुलिस Z श्रेणी की सुरक्षा दे सकती है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा की समीक्षा भी दिल्ली पुलिस ही करेगी. क्योंकि अरविंद केजरीवाल में अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वर्तमान में अरविंद केजरीवाल को Z+ सुरक्षा मिली हुई है.
कब होगा आतिशी को Z श्रेणी सुरक्षा का फैसला ?
Z + सुरक्षा के कवर के तहत अरविंद केजरीवाल को लगभग 40 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा दी जाती है. मुख्यमंत्री आतिशी के Z श्रेणी की सुरक्षा पर एक अधिकारी ने कहा कि आतिशी की रक्षा कवर पर फैसला अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा . दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल के मुताबिक Z श्रेणी सुरक्षा के हकदार हैं.
आतिशी चुनी गई दिल्ली की मुख्यमंत्री ?
Z श्रेणी की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस लगभग 22 कर्मियों को शिफ्टों में तैनात करती है. मंगलवार 17 सितंबर 2024 को आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की जगह आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मंत्री आतिशी का नाम अपनी जगह नए सीएम बनाने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार किया था.
कब अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का किया था ऐलान?
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार 17 सितंबर 2024 को उपराज्यपाल से मुलाकात कर शाम के 4:30 बजे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. वहीं, आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा किया था. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री है. अरविंद केजरीवाल ने रविवार 15 सितंबर को अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह तब ही मुख्यमंत्री की कुर्सी में बैठेंगे जब उन्हें दिल्ली की जनता उन्हें चुनाव में ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे देगी.
दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री है आतिशी
आतिशी दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री हैं. वह 43 वर्ष की हैं. शीला दीक्षित 60 साल की उम्र में दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं. वहीं सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री का पद 47 वर्ष की उम्र में संभाला था.