एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को पार्कों में गश्त करने के दिए निर्देश
जमशेदपुर : जमशेदपुर में पिकनिक का मौसम शुरू है। ऐसे में जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे। आइए जानते हैं कि पुलिस की क्या व्यवस्था है ताकि लोग आराम से पिकनिक कर सकें।
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लौहनगरी में पिकनिक का प्रोग्राम शुरू हो गया है। लोग पार्कों में जाकर परिवार के साथ पिकनिक कर रहे हैं। बाहर से भी सैलानी आ रहे हैं। नया साल भी आने वाला है। क्रिसमस भी पचीस दिसंबर को है। लोग बिंदास पिकनिक करें और सैलानी पर्यटन स्थलों पर आराम से घूमें। इसे लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। एसएसपी किशोर कौशल ने इसे लेकर पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ एक मीटिंग भी की है। इस दौरान पार्क और पर्यटन स्थलों के आसपास पुलिस की तैनाती कर दी गई है। थाना प्रभारियों से कहा गया है कि वह अपने अपने इलाके के पार्कों में निगाह रखें। पार्कों में गश्त करने का भी निर्देश दिया गया है। यही नहीं, महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है। ऐसे पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं जो नशा कर घूमने वाले युवकों पर निगाह रखेंगे।
एसएसपी का कहना है कि जो युवक नशा कर घूमते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि इस दौरान सभी को निर्देश दिया गया है कि वह ऊंचे स्वर में संगीत नहीं बजाएं। आपत्तिजनक गीत बजाने पर भी कार्रवाई होगी। होटलों पर भी निगाह रखने को कहा गया है। होटलों पर पुलिस निगाह रखेगी कि यहां कौन आना जाना कर रहा है। एसएसपी ने कहा कि होटल में जो लोग रुक रहे हैं उसके बारे में थाने को सूचना दें। होटलों में रुकने वालों के पास आइडी प्रूफ होनी चाहिए। होटलों में फंक्शन हों तो 10 बजे रात से सुबह छह बजे तक अधिक स्वर में गीत-संगीत नहीं बजाएं। जिन होटलों के पास शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं है वह अपने यहां मदिरा नहीं पिलाएं। वरना कार्रवाई होगी। जलाशयों के आसपास पिकनिक करने के लिए लोग एकत्र होते हैं। यहां भी पुलिस की तैनाती की गई है।