निष्क्रिय अकाउंट में ₹100000 के लेनदेन पर भी विशेष नजर
निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क बैंक प्रतिनिधियों के साथ हुई मीटिंग
जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। व्यय प्रेक्षकों गिरेंद्र प्रताप सिंह और कमलजीत के कमल ने बुधवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। बैंक के अधिकारियों को बताया कि अगर किसी खाते से 10 लाख रुपए या उससे अधिक का लेनदेन हो तो इसकी सूचना फौरन निर्वाचन विभाग के व्यय सेल को दें। कोई भी संदिग्ध लेनदेन पर कड़ी नजर रखें और फौरन व्यय सेल को इसकी जानकारी दें।
प्रपत्र 12 डी पर देनी होगी रिपोर्ट
व्यय प्रेक्षकों ने बैंकों के प्रतिनिधियों को बताया कि उन्हें बैंकों में लेनदेन की एक रिपोर्ट प्रपत्र 12 डी पर तैयार करनी है। ₹100000 से अधिक की निकासी पर भी विशेष ध्यान देना है। ऐसे बैंक अकाउंट पर ध्यान दिया जाएगा, जिसमें कई महीनों से कोई रकम ना तो जमा हुई है ना रकम की निकासी की गई है। अगर ऐसे बैंक अकाउंट में ₹100000 से अधिक की जमा जमा की जाती है या निकाली जाती है तो इसकी सूचना व्यय सेल को दी जाएगी।
बैंक गाड़ियों के पास भी होने चाहिए कागजात
सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि जब उनकी गाड़ियां नकदी लेकर कहीं आवागमन करें तो उनके पास पर्याप्त दस्तावेज होने चाहिए। जिला प्रशासन की तरफ से जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जो वाहनों की जांच कर रहे हैं और भारी मात्रा में नकदी मिलने पर उसे जब्त कर उसकी इंक्वारी की जा रही है। अगर ऐसे में कोई बैंक वाहन रकम लेकर एटीएम मशीन में डालने के लिए जा रहा है तो उसके पास बैंक से लिखे हुए दस्तावेज होने चाहिए। मजिस्ट्रेट यह दस्तावेज चेक करेंगे और इसी के बाद वाहन को आगे जाने दिया जाएगा। एक बैंक अगर दूसरे बैंक की शाखा में पैसा भेज रहा है। तो ऐसे में भी बैंक कर्मी के पास पूरे कागजात होने चाहिए। कागजात नहीं होने पर यह मामला कार्रवाई के दायरे में आ जाएगा।