एसएसपी से मिले भाजपा नेता, मामले में कार्रवाई की मांग
बहरागोड़ा में राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है। जेएमएम के लोग भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं। बम चला रहे हैं। उन्हें धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि भाजपा छोड दो जेएमएम ज्वाइन कर लो। वरना, ठीक नहीं होगा। यह आरोप सोमवार को भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने लगाए हैं।political chaos in Bahragoda
भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार भी थे। उनका कहना है कि जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के समय भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी। उन्हें भाजपा छोड देने की धमकी दी थी। अब चुनाव खत्म होने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है। दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बहरागोडा विधानसभा क्षेत्र के बड़शोल थाना क्षेत्र के बहुलिया गांव में जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि वह भाजपा छोड दें और जेएमएम ज्वाइन कर लें। धमकी देने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई है। ऐसा दिनेशानंद गोस्वामी का आरोप है। दिनेशानंद गोस्वामी का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर बंगाल स्टाइल में हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने एसएसपी से कहा है कि मामले की पूरी तरह से जांच करें और कानून तोड़ रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।
दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा है कि जेएमएम के लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस तरह के जो अपराध किए जा रहे हैं, इसकी शिकायत पहले थाने में की गई थी। मगर, आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी तरह के सियासी दबाव में नहीं आए। निर्भीक तौर पर काम करते हुए पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। political chaos in Bahragoda