जमशेदपुर : पोटका विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक लापरवाही की बात सामने आई है। कई ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम वोटर लिस्ट से डिलीट कर दिया गया है। इनके पास वोटर आइडी कार्ड है। लोकसभा चुनाव में इन मतदाताओं ने वोट डाले थे। मगर, बुधवार को विधानसभा चुनाव में वोट डालने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे तो इन्हें यह कह कर वापस कर दिया गया है कि इनका नाम वोटर लिस्ट में डिलीटेड है। इससे बागबेड़ा में वोटरों हंगामा किया। वोटरों का कहना है कि जानबूझ कर उनका नाम सूची से डिलीट किया गया है। मतदाताओं ने पूरे मामले की जांच की मांग की है और वोटर लिस्ट से नाम हटाने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है।
सूची में नाम के आगे डिलीटेड की मुहर
बागबेड़ा के रहने वाले राजेश कुमार सिंह, सोनी देवी आदि ने लोकसभा चुनाव में वोटिंग की थी। राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाले थे। मगर, आज जब वह वोट देने पहुंचे तो बताया गया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में उनके नाम के आगे डिलीटेड की मुहर लगा दी गई है।
बागबेड़ा के बूथों पर लगी कतार
बागबेड़ा के बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है। मतदाता अपने वोट डाल रहे हैं। बूथों के बाहर 100 मीटर के दायरे से दूर जेएमएम और भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं को वोटिंग पर्ची दे रहे हैं। कई मतदाता वोटिंग पर्ची लेकर बूथ पर जा रहे हैं। बूथ पर भी प्रशासन की तरफ से वोटिंग पर्ची देने का काम किया जा रहा है। कई मतदाता बूथ पर जाकर ही वोटिंग पर्ची लेकर वोट डाल रहे हैं।
जगबंधु सेवा सदन पहुंचे दिव्यांग मतदाता
जिले में इस बार दिव्यांग मतदाताओं को घर से निकाल कर बूथ तक लाने में जिला प्रशासन कामयाब रहा है। जिले भर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट दे रहे हैं। इन दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथ पर सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। दिव्यांग मतदाता के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।