नई दिल्ली : जब भी नेताओं की बात होती है तो जेहन में सिर्फ एक ही ख्याल आता है कि नेता जी के पास बहुत पैसा है, नेताजी बहुत अमीर हैं। ये ख्याल आना कोई नकारात्माक नहीं है। बल्कि ऐसा कई मामलों में देखा गया है कि अक्सर नेताओं के घर में छापा पड़ने के बाद करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं। नेताओं पर भ्रष्टाचार का भी आरोप हमेशा से लगता आया है। यूं समझिए कि पैसों से नेता जी का संबंध लोहे और चुंबक की तरह है। इसी कुनबे में कुछ नेता जी ऐसे भी हैं जो ठीक उलट हैं। आम इंसान की तरह अपना गुजारा करते हैं। इनके पास संपत्ति भी नाम मात्र की है। आइए देश के कुछ ऐसे ही नेताओं के बारे में जानते हैं जो गरीब हैं। वहीं देश में ऐसे और नेता हैं जिनके पास बहुत ही कम संपत्ति है। इनमें राम कुमार यादव, अनिल कुमार अनिल प्रधान, राम डोंगरे और विनोद भीवा निकोले का नाम भी शामिल है।
4001 विधायकों का किया गया विश्लेषण
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो 2023 में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में 2 केंद्र शासित प्रदेश और 28 राज्यों के 4001 विधायकों का विश्लेषण किया गया। इस विश्लेषण से एक रिपोर्ट विधायकों की संपत्ति को लेकर जारी की गई थी। हम आपको संपत्ति से जुड़े जिन आकड़ों के बारे में बता रहे हैं वो 2019, 2021, 2022 और 2023 की घोषणा के आधार पर हैं।
कभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर करते थे गुजारा
हमारे देश के सबसे गरीब विधायक के पास मात्र 1700 रुपये हैं। ये बीजेपी के विधायक निर्मल कुमार धारा हैं। इनके पास सिर्फ 1700 रुपये की ही संपत्ति है। विधायक बनने से पहले निर्मल धारा ट्यूशन पढ़ाकर अपना गुजारा करते थे। उन्होंने निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे में बताया कि उनके पास कोई देनदारी नहीं है। इसका साफ मतलब यह है कि उन्होंने कभी कर्ज नहीं लिया।
जनता के कैंडीडेट’ हैं विधायक मकरंद मुदुली
इसके बाद नाम आता है ओडिशा के निर्दलीय विधायक मकरंद मुदुली का। मकरंद मुदुली पास कुल 15000 रुपये ही हैं। रायगढ़ से निर्दलीय विधायक मकरंद मुदुली ने बीजेडी नेता को 2019 के चुनाव में करीब 4839 वोटों से हराया था। इसके साथ ही मुदुली को रायगढ़ में जनता का कैंडिडेट कहा जाता है। मुदुली पेशे से समाज सेवी रहे हैं।
गरीब विधायक की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं पंजाब के विधायक
इस क्रम में तीसरे नंबर पर पंजाब से आम आदमी पार्टी के फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सिंह आते हैं। नरेंद्र के पास कुल 18,370 रुपये की संपत्ति है। इसके साथ ही 3,01,079 रुपये की नरेंद्र पाल पर देनदारी भी है।
27 साल की उम्र में विधायक बनीं नरिंदर कौर भराज
चौथे स्थान पर आम आदमी पार्टी की ही दूसरी विधायक नरिंदर कौर भराज हैं। नरिंदर कौर के पास भी महज 24,409 रुपये की प्रॉपर्टी है। वहीं नरिंदर कौर नरिंदर कौर भराज 27 साल की उम्र में विधायक बन गईं थीं।
बिना घर और जमीन वाले विधायक
इसके साथ ही इस क्रम में पांचवे नंबर पर झारखंड से मंगल कालिंदी का नाम आता है। ADR की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगल कालिंदी के पास कुल 30000 की संपत्ति है। जुगसलाई से 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मंगल कालिंदी ने जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही शपथ पत्र में उन्होंने बताया था कि उनके नाम पर घर और जमीन नहीं है। वहीं उन पर उस वक्त किसी भी तरह की देनदारी नहीं थी।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार हैं सबसे अमीर नेता
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में कांग्रेस की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सबसे अमीर नेता बन गए है। बताया जा रहा है कि शिवकुमार के पास 1500 करोड़ रुपये की संपत्ति है।