नई दिल्ली : केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन से जो तबाही हुई उसे भला कौन भूल सकता है। लोगों को डराने के लिए इस भूस्खलन की तस्वीर ही काफी है। प्रकृति से घिरा यह जिला कुदरत के कहर के कारण अज खंडहर में बदल गया है। इस भूस्खलन में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई लोग भी घायल हुए।
इस खूबसूरत जगह की मदद के लिए वायनाड के पूर्व सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपना कदम बढ़ाया है। वायनाड राहत कोष में राहुल ने अपने एक महीने के वेतन को दान में दे दिया है। इस बात की जानकारी राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी और लोगों से वायनाड के लिए मदद की अपील की .
पोस्ट में राहुल ने क्या लिखा
राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट में पोस्ट करते हुआ लिखा कि वायनाड के लोगों ने एक विनाशकारी त्रासदी झेली है। उन्होंने सभी से यह अपील करते हुआ कहा कि सभी को वहां के लोग इस त्रासदी से उबारें। इसके लिए मदद करनी होगी। प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता के लिए उन्होंने अपना एक महीने का वेतन दान कर दिया है। उन्होंने हर भारतवासी से यह अपील की है की जितना संभव हो उतना दान जरूर करें। क्योंकि हर छोटी मदद से फर्क पड़ता है।
योगदान के लिए लोगों से अपील
राहुल गांधी ने देश के लोगों से वायनाड के लिए फंड में योगदान करने की अपील की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है की हमारे देश का एक खूबसूरत हिस्सा वायनाड है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि सब साथ मिलकर वहां के लोगों को उनके जीवन को फिर से बनाने के लिए मदद कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह ‘स्टैंड विद वायनाड’ , इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के ऐप के माध्यम से INCKerala फंड में सुरक्षित रूप से योगदान कर सकते हैं।
प्रियंका गांधी के लिए वायनाड में सियासी जमीन तैयार कर रहे राहुल गांधी
वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उम्मीदवार घोषित किया है, और चुनाव आयोग के अनुसार, उपचुनाव की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
राहुल गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव में रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी. अब, माना जा रहा है कि राहुल गांधी वायनाड में अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए सियासी जमीन तैयार करने में जुटे हुए हैं, ताकि प्रियंका गांधी को इस महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में सफलता मिल सके.