जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सरयू नाम के दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पहले उम्मीदवार हैं जनता दल यूनाइटेड के सरयू राय जो जमशेदपुर पूर्वी के विधायक भी हैं। जमशेदपुर पूर्वी में जदयू को सीट नहीं मिली तो जमशेदपुर पश्चिमी चले आए और यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं जमशेदपुर पश्चिम से एक अन्य निर्दलीय विधायक सरयू दुसाद भी उम्मीदवार हैं, जो गिरिडीह के रहने वाले हैं। सरयू दुसाद भी अपनी गाड़ी से प्रचार कर रहे हैं। उनके प्रचार वाहन पर भी उनका नाम सरयू चाचा लिखा हुआ है।
सरयू दुसाध की गाड़ी से 27 नंबर के लिए
हालांकि इस प्रचार गाड़ी में जो बोर्ड लगाया गया है वह सरयू दुसाध का ही 27 नंबर क्रमांक है। इस गाड़ी से माइक के जरिए जो प्रचार हो रहा है उसमें भी बताया जा रहा है कि 27 नंबर पर जो चुनाव निशान है उस पर मोहर लगाइए। सरयू दुसाध की प्रचार गाड़ी शनिवार को कदमा इलाके में पहुंची तो कुछ लोगों ने घेर लिया और मामले की शिकायत सरयू राय से की। सरयू राय ने इस मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। उनका आरोप है की सरयू दुसाध के प्रचार के बहाने उनके प्रचार अभियान को पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही है। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सरयू दुसाद का कहना है कि वह अपना प्रचार कर रहे हैं।
जनता में भ्रम फैलाने का सरयू राय का आरोप
वह कहीं सरयू राय का नाम नहीं लेते। दूसरी तरफ सरयू राय का आरोप है कि सरयू दुसाद की प्रचार गाड़ी क्षेत्र में भेज कर उम्मीदवारों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है। विधायक सरयू राय का कहना है कि उनका ईवीएम क्रमांक 12 है। जिस वाहन पर सरयू चाचा लिखकर प्रचार किया जा रहा है। उस पर चुनाव निशान का क्रमांक 27 बताया जा रहा है। इस तरह जनता में भ्रम फैल रहा है। सरयू राय का कहना है कि जिस गाड़ी से प्रचार हो रहा है उस गाड़ी की संख्या JH 05 1176 है। यह गुड्स कैरियर है। इसे जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के हस्ताक्षर से अनुमति प्राप्त है। सरयू दुसाद के नाम से अनुमति दी गई है। सरयू राय के चुनाव अभिकर्ता जितेंद्र नाथ मिश्रा ने मामले की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी अनन्य मित्तल और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक को पत्र लिखकर कर दी है।
जमशेदपुर पश्चिम में 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
उन्होंने बताया है कि यह गाड़ी कदमा के हिंद क्लब के पास प्रचार करते हुए मिली है। गौरतलब है कि जमशेदपुर पश्चिम में कुल 66 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 56 उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकृत हुआ। 10 उम्मीदवारों के नामांकन रिजेक्ट कर दिए गए थे। नाम वापसी के दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया और अब कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।