10 नवंबर को होगा उम्मीदवारों का तीसरा व्यय लेखा मिलान
जमशेदपुर: विधानसभा निर्वाचन को लेकर उम्मीदवारों ने बुधवार को निर्वाचन विभाग के व्यय सेल को अपने चुनावी खर्च का ब्योरा दिया। 102 उम्मीदवारों ने अपना लेखा-जोखा व्यय सेल को दे दिया है। जबकि चार प्रत्याशी खर्च का ब्योरा देने के लिए नहीं पहुंच सके। अब यह उम्मीदवार किसी अन्य तारीख पर आकर अपने खर्च का ब्योरा देंगे। एक उम्मीदवार को तीन बार खर्च का ब्योरा देना है। 10 नवंबर को विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का तीसरा व्यय लेखा मिलान होगा।
पोटका, जुगसलाई व जमशेदपुर के उम्मीदवारों ने वाणिज्य कार्यालय में दिया ब्योरा
दूसरा व्यय लेखा मिलान बुधवार को आज 6 नवंबर को किया गया है। यह व्यय लेखा मिलान व्यय प्रेक्षकों, व्यय सेल के वरिष्ठ और प्रभारी अधिकारियों की मौजूदगी में वाणिज्य कार्यालय में हुआ। इस लेखा मिलान में पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम के उम्मीदवारों ने अपना व्यय का लेखा-जोखा पेश किया। यहां जुगसलाई के 12, जमशेदपुर ईस्ट के 21, जमशेदपुर वेस्ट के 28 उम्मीदवारों ने अपना चुनावी खर्च का ब्योरा पेश किया।
बहरागोड़ा का घाटशिला के उम्मीदवारों ने एसडीओ घाटशिला के कार्यालय में दिया ब्योरा
जबकि बहरागोड़ा और घाटशिला के उम्मीदवारों का व्यय लेखा मिलान घाटशिला एसडीओ के कार्यालय में हुआ। बहरागोड़ा के 13, घाटशिला के 12 और पोटका के 16 उम्मीदवारों ने अपना अपना खर्च का ब्योरा पेश किया। कल 102 उम्मीदवारों ने बुधवार को खर्च का पूरा हिसाब किताब व्यय सेल को दिया है। चार उम्मीदवार अपने चुनावी खर्च का हिसाब किताब देने नहीं पहुंचे। निर्वाचन अधिकारी डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि चुनावी खर्च संबंधी लेखा-जोखा देने के लिए 3 तारीख निर्धारित की गई हैं। अब चुनावी व्यय का तीसरा ब्योरा 10 नवंबर को लिया जाएगा। उम्मीदवार अपने-अपने निर्धारित स्थल पर 10 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 तक अपने चुनावी खर्च का पूरा ब्योरा देंगे।
उम्मीदवारों को रजिस्टर पर लिखना पड़ता है खर्च
गौरतलब है कि उम्मीदवारों को एक रजिस्टर दिया गया है। इसी रजिस्टर पर वह अपना चुनावी खर्च लिखते हैं। चुनावी खर्च के लिए उम्मीदवार निर्वाचन को लेकर खुले अपने स्पेशल बैंक अकाउंट से ही निकासी कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन चुनावी खर्च की बारीकी से निगरानी कर रहा है। जो उम्मीदवार निर्धारित रकम से ज्यादा खर्च करेगा। उस पर कार्रवाई होगी।