विधानसभा से भाजपा के 18 विधायक सस्पेंड, टांग कर निकाले जाने के बाद जानें क्यों हुई कार्रवाई
रांची : झारखंड विधानसभा में हंगामा करने वाले भाजपा के 18 विधायकों पर कार्रवाई हुई है। इन विधायकों को शुक्रवार दोपहर बाद दो बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इस अवधि में यह विधायक अब विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गुरुवार को जैसे ही विधानसभा की कार्रवाई शुरू हुई वैसे ही विधानसभा अध्यक्ष ने इन विधायकों को निलंबित करने का एलान किया। कार्रवाई शुरू होते ही गिरीडीह के विधायक सुदीप्त सोनू ने मांग की कि जिन विधायकों ने विधानसभा में बवाल किया है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए नियमावली का हवाला भी दिया है। इसी के बाद स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने इन विधायकों पर कार्रवाई की।
इन विधायकों को किया गया है निलंबित
जिन विधायकों को निलंबित किया गया है उनमें बिरंची नारायण, अनंत ओझा, रणधीर सिंह, नारायण दास, अमित मंडल, नीरा यादव, केदार हाजरा, किशुन दास, अपर्णा सेन, राज सिन्हा, कोचे मुंडा, सीपी सिंह, समरी लाल, भानूप्रताप साही, शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी और नवीन जयसवाल हैं।
आधी रात तक अंधेरे में विधानसभा के अंदर थे भाजपा के विधायक
बुधवार को भाजपा के विधायकों ने विधानसभा में हंगामा किया था। विधायकों की मांग है कि हेमंत सोरेन उनके सवालों का जवाब दें। विधायक उनसे रोजगार समेत कई मुद्दों पर सवाल कर रहे हैं। इसे लेकर भाजपा के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन भी किया था। इस मुद्दे पर हंगामे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि वह सत्र के अंतिम दिन एक एक सवाल का जवाब देंगे और आपको संतुष्ट कर के जाएंगे। इसके बाद भाजपा के विधायकों ने खूब हंगामा किया था। विधायकों का कहना था कि सीएम आज ही जवाब दें। इस हंगामे के बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्रवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी थी। तब भाजपा के यह 18 विधायक विधानसभा के अंदर ही धरने पर बैठ गए। इस पर विधानसभा की लाइट बंद कर दी गई।
विधानसभा से टांग कर निकाले गए विधायक
विधायक अंधेरे में बैठे रहे। देर रात सीएम भी इन विधायकों से मिलने गए मगर विधायकों का धरना खत्म नहीं हुआ। इनके समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा भी आ गया था। बाद में पुलिस ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को परिसर से हटाया। इसके बाद आधी रात के करीब विधानसभा में बैठे विधायकों को मार्शल आउट किया गया। मार्शलों ने विधायकों को टांग कर बाहर निकाला। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को भी टांग कर बाहर निकाला गया। इसके बाद मार्शलों ने विधानसभा को ताला लगा दिया था।