रांची के सांसद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में लव एंगल सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि रांची के ही कांके थाना क्षेत्र के गढ हुसीर होचर गांव के मिन्हाजुल ने रंगदारी मांगने के मामले में पूरी साजिश रची थी। मिन्हाजुल ने अपनी बेटी के मोबाइल से केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस ने मिन्हाजुल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जांच में पता चला कि जिस फोन से केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से रंगदारी मांगी गई है उसमें लगा सिम मोइज अंसारी के नाम पर है। इसके बाद पुलिस ने मोइज अंसारी को पकड़ लिया। मोइज अंसारी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह सिम उसने ही खरीदा था। मोइज अंसारी ने बताया कि वह मिन्हाजुल की बेटी उसकी प्रेमिका है। इसलिए, उसने फोन और सिम मिन्हाजुल की बेटी के पास है। इसके बाद पुलिस ने मिन्हाजुल के घर पर रेड की। वहां मिन्हाजुल मिल गया। मिन्हाजुल ने पूछताछ में बक दिया कि उसने मोइज को फंसाने के लिए ही अपनी बेटी के फोन से केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला मैसेज दिया था और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
मोइज को भी भेजा गया जेल
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बेकसूर पाए जाने पर मोइज अंसारी को छोड़ दिया। मगर कांके थाना से मोइज और उसके बड़े भाई के खिलाफ वारंट जारी था। इसलिए पुलिस ने मोइज और उसके भाई मिन्हाज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।