जमशेदपुर: घाटशिला के विधायक जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन जल संसाधन मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार जमशेदपुर पहुंचे। यहां डोबो में उनका भव्य स्वागत किया गया। झामुमो के कार्यकर्ता ढोल नगाड़ा लेकर आए थे। जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन के पहुंचते ही उन्हें फूलों की माला पहनाई और जिंदाबाद के नारे लगाए। जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन वहां से सीधे कदमा उलियान पहुंचे। यहां शहीद निर्मल महतो की समाधि पर माल्यार्पण किया और सुधीर महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ईचागढ़ की विधायक सविता महतो और उनकी बेटियां भी वहां मौजूद रहीं। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि मंत्री बनने के बाद वह सबसे पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन को प्रणाम करने गए। उन्हीं के आशीर्वाद से उन्हें इतना बड़ा पद मिला है। जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। वक्त काफी कम है। काम ज्यादा है। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि वह पूरी ताकत लगाकर जितना भी लंबित काम है। वह पूरा करेंगे। समाज की सेवा करेंगे।