चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसे के बाद 5 ट्रेनें कैंसिल व 4 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटेड, 17 ट्रेनें चलेंगी बदले रूट से
जमशेदपुर : झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में सरायकेला जिले के बड़ाबांबो के पास हुई रेल दुर्घटना के बाद रेलवे ने पांच ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा, चार ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेटेड किया गया है। यानि, इन ट्रेनों को उनकी निर्धारित मंजिल तक नहीं चलाया जाएगा। इन्हें बीच में ही रोक दिया जाएगा। कई लंबी दूरी की ट्रेनें जो सोमवार या रविवार को अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई थीं। उन्हें भी रास्ते में रोका जा रहा है। क्योंकि, हादसे की वजह से हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन ठप हो गया है। हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के डिब्बे यहां वहां पड़े हुए हैं। रेलवे के अधिकारी पटरी को क्लीयर करने में लगे हुए हैं। ट्रेनों के कैंसिल होने, बदले रूट से चलने व शार्ट टर्मिनेटेड होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह ट्रेनें कर दी गई कैंसिल
-22861 हावड़ा-टीटलागढ़ कंटाबंजी एक्सप्रेस 30 जूलाई को कैंसिल रहेगी।
– 08015 व 18019 खड़गपुर-झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 30 जुलाई को कैंसिल रहेगी।
– 12021 व 12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस भी 30 जुलाई को कैंसिल रहेगी।
– 18109 टाटा नगर इतवारी एक्सप्रेस 30 जुलाई को कैंसिल रहेगी।
– 18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 30 जुलाई को रहेगी कैंसिल।
कम दूरी तक चलेंगी यह ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटेड
– बिलासपुर से टाटा नगर जाने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 30 जुलाई को राउरकेला तक ही चलेगी।
-18190 एर्नाकुलम- टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन को 30 जुलाई को चाईबासा तक ही चलेगी।
-18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 30 जुलाई को आद्रा तक ही चलाया जाएगा।
– 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 30 जुलाई को बिलासपुर तक ही चलेगी।
इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट
– 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस बदले हुए रूट से सीनी-कांड्रा, पुरुलिया, हटिया, नौगांव होते हुए राउरकेला पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस बदले हुए रूट से चांडिल, मूरी, हटिया होते हुए राउरकेला पहुंचेगी।
– – ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस बदले हुए रूट से चांडिल, पुरुलिया, हटिया हो कर राउरकेला जाएगी।
– ट्रेन नंबर 18477 पुरी-योग नगरी रिषीकेश एक्सप्रेस बदले हुए रूट से टाटानगर, चांडिल, भोजोडीह, गोमो, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, चुनार, माणिकपुर होते हुए झांसी पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 18029 लोकमान्यत तिलक मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस बदले हुए रूट से राउरकेला, हटिया, पुरुलिया होते हुए चांडिल होकर टाटानगर पहुंचेगी।
– – ट्रेन नंबर 12859 छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनल- मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस बदले हुए रूट से राउरकेला, हटिया, पुरुलिया होते हुए टाटानगर पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस बदले हुए रूट से राउरकेला, हटिया, पुरुलिया होते हुए टाटानगर पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 18112 यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, हटिया, मुरी, कोटशिला और पुरुलिया होते हुए टाटानगर पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, हटिया, मुरी, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, भोजोडीह, आद्रा, मिदनापुर होते हुए खड़गपुर पहुंचेगा।
– ट्रेन नंबर 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, हटिया, मुरी, कोटशिला और पुरुलिया होते हुए टाटानगर पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर एसएमवीटी सर एम विश्वेसरैया टर्मिलन बेंगलुरू-टाटानगर एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, मुरी और चांडिल होते हुए टाटानगर पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी-ऋषिकेश पुरी एक्सप्रेस बदले हुए रूट से झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी होते हुए कटक पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 12101 लोकमान्य तिलक मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, भोजोडीह, आद्रा और मिदनापुर होते हुए खड़गपुर पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस बदले हुए रूट से टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, नौगांव होते हुए राउरकेला पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल बदले हुए रूट से खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, भोजोडीह, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला और नौगांव होते हुए राउरकेला पहुंचेगी।
– ट्रेन नंबर 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, भोजोडीह, आद्रा, मिदनापुर होते हुए खड़गपुर पहुंचेगी।
चाईबासा के बड़ा बांबो में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी, दो यात्रियों की मौत
चक्रधरपुर रेल हादसा: राहत और बचाव अभियान जारी, सीएम हेमंत ने सरायकेला डीसी को दिए निर्देश