विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, लाइटें बंद, जानें क्यों अंधेरे में धरने पर डटे हैं विपक्षी विधायक
रांची : विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी भाजपा के विधायक विधानसभा में मौजूद हैं। विधायक धरने पर बैठ गए हैं। बताते हैं कि भाजपाई विधायक रजाई गद्दा लेकर आए हैं। इसलिए वह रात भर धरने पर बैठने का प्रबंध करके आए हैं। विधानसभा को बंद करने के लिए इसकी लाइट भी बंद कर दी गई। मगर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के नेतृत्व भाजपा के विधायक सदन में धरना दे रहे हैं। विधायकों का कहना है कि जब तक सीएम उनके सवालों का जवाब नहीं देंगे तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।
तो विपक्ष कैसे देगा जवाब
विधायकों का कहना है कि हेमंत सरकार उनके सवालों का जवाब दे। विधायक रोजगार, अनुबंध कर्मियों को नियमित करने जैसे कई मुद्दों पर सरकार का जवाब चाहते हैं। विधानसभा में जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि वह विपक्ष के सारे सवाल का जवाब देकर जाएंगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का कहना था की सीएम को जो बोलना है वह आज ही बोलें। वह आखिरी दिन आखिरी लम्हे में बोलेंगे तो विपक्ष को इसका जवाब देने का मौका नहीं मिलेगा।
सदन नहीं चलने देना चाहते विपक्षी विधायक, यह कह अध्यक्ष ने कार्यवाही कर दी स्थगित
रांची विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के बयान से आहत हैं। विपक्षी विधायक भी लगातार हंगामा कर रहे हैं। वह सदन नहीं चलने देना चाहते। अध्यक्ष ने कहा कि इसी वजह से उन्होंने सदन की कार्यवाही गुरुवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। उधर, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा है कि कोई पद भगवान से बड़ा नहीं है। इसलिए, कोई भी सवाल किया जा सकता है।