- सुबह आठ बजे से शुरू होगी पोस्टल बैलट की गिनती
- सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम से होगी मतगणना
जमशेदपुर : झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। जबकि, ईवीएम से मतगणना सुबह साढे आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सुबह पांच बजे तक हर हाल में मतगणना केंद्र पर पहुंच जाएं। बहरागोडा विधानसभा का रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया जाएगा। इस विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग के लिए चौदह टेबल लगाए गए हैं। इस विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग उन्नीस राउंड में पूरी होगी। सबसे पहले बहरागोडा का रिजल्ट आएगा। क्योंकि, इस क्षेत्र के लिए सबसे कम राउंड में गिनती पूरी होगी। जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का रिजल्ट सबसे बाद में आएगा। क्योंकि, इस क्षेत्र की काउंटिंग सबसे लास्ट में खत्म होगी। यहां की काउंटिंग के लिए सोलह टेबल लगाए गए हैं। यहां मतगणना बाईस राउंड में पूरी होगी।
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए पंद्रह टेबल लगाए गए हैं। यहां की काउंटिंग बीस राउंड में पूरी हो जाएगी। पोटका के लिए सोलह मतगणना टेबल लगाए गए हैं। यहां की मतगणना इक्कीस राउंड में पूरी होगी। जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग के लिए बीस मतगणना टेबल लगाए गए हैं। इस क्षेत्र की मतगणना बीस राउंड में पूरी होगी। जमशेदपुर ईस्ट के लिए पंद्रह काउंटिंग टेबल लगाए गए हैं। यहां की मतगणना इक्कीस राउंड में पूरी हो जाएगी।
तीन लेयर में है मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था
जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जोर शोर से जुटा हुआ है। कोआपरेटिव कॉलेज के सभी गेट पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। सभी सुरक्षा कर्मियों को हिदायत दी गई है कि बिना आइडी कार्ड और पास देखे किसी को अंदर नहीं जानें दें। काउंटिंग एजेंट को जो पास जारी किए गए हैं उसके अलावा उन्हें फार्म एटीन भी दिखाना होगा। मोबाइल फोन और इलेक्ट्रानिक गैजेट लेकर कोई अंदर नहीं जाने पाएगा। मीडिया कर्मियों को मोबाइल और कैमरा ले जाने की छूट दी गई है। मीडिया कर्मी मोबाइल और कैमरा मीडिया सेंटर तक ही ले जा सकते हैं। काउंटिंग हाल में प्रवेश करने वाले लोग ज्वलनशील पदार्थ भी नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना को लेकर जिले की सभी शराब दुकानों को बंद कर दिया गया है। शनिवार को ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। सभी से कहा गया है कि मतगणना स्थल पर कोई भी ईवीएम डिस्प्ले की तस्वीर नहीं लेगा। किसी को भी ईवीएम डिस्प्ले का वीडियो बनाने पर भी पाबंदी रहेगी। सिविल सर्जन डाक्टर साहिर पाल से कहा गया है कि काउंटिंग स्थल पर एक चिकित्सा शिविर लगाएं। यहां एंबुलेंस और अन्य सुविधाएं रहेंगी। पुलिस को हेलमेट और बाडी प्रोटेक्टर आदि लगा कर चाक चौबंद रहने को कहा गया है। मतगणना केंद्र के आसपास पार्किंग की व्यवस्था से भी सभी को अवगत करा दिया गया है। उम्मीदवार, इलेक्शन एजेंट, काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग आब्जर्वर, जिले के अधिकारी, सुपरवाइजर एसिस्टेंट, मीडिया कर्मी आदि के वाहनों की पार्किंग कोआपरेटिव कॉलेज परिसर में होगी। राजनीतिक कार्यकर्ता अपने वाहन सेंटर फॉर एक्सीलेंस से आगे नहीं ले जा सकेंगे। उनके लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल के पास की गई है। मतगणना स्थल की सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। पहले लेयर में जिला बल, दूसरे लेयर में जैप के जवान और तीसरे लेयर में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात किए गए हैं।