रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा तय हो गया है. भारतीय जनता पार्टी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजसू को 10 और जनता दल यूनाइटेड को 2 सीटें मिली हैं. चतरा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी गई है. गठबंधन के इस समझौते की औपचारिक घोषणा आज रांची स्थित भाजपा कार्यालय में हुई.
प्रमुख सीटों का वितरण
जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ से जदयू अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि आजसू इचागढ़, जुगसलाई, सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, लोहरदगा, मांडू, पाकुड़, डुमरी और मनोहरपुर सीट से चुनाव लड़ेगी.
उम्मीदवारों की घोषणा जल्द
एनडीए गठबंधन ने स्पष्ट किया है कि अगले दो दिनों में उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.
प्रेस वार्ता में दिग्गज नेता रहे मौजूद
रांची में हुई इस घोषणा के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा उपस्थित रहे. इसके साथ ही सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामचंद्र सहिस भी मौजूद थे.