रांची: झारखंड में बस कुछ ही दिनों में चुनावी शंखनाद होने वाला है. सभी पार्टी चुनाव को लेकर जोर शोर से तैयारी कर रही है. चुनाव को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र के मुख्य बिन्दुओं को 3 अक्टूबर 2024 से जारी करना शुरू कर देगी. झारखंड में 81 विधानसभा सीट में इसी साल चुनाव होने वाले है. चुनाव के तारीखों की घोषणा अगले महीने को होने की संभावना है.
3 अक्टूबर को आएगा भाजपा का घोषणा पत्र
शुक्रवार 27 सितंबर को असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने पार्टी की चुनाव संबंधित तैयारियों की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र के मुख्य बिन्दुओं को 3 अक्टूबर को जारी करना शुरू कर देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की परिवर्तन यात्रा की समापन रैली को हजारीबाग में संबोधित करेंगे.
झारखंड में अमित शाह की परिवर्तन यात्रा अहम
भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुरू किया था. 2 अक्टूबर 2024 तक 24 जिलों के 81 विधानसभा क्षेत्रों में 5,400 किलोमीटर की दूरी तय करना इस परिवर्तन यात्रा का लक्ष्य है. हिमंता बिस्वा सरमा ने झामुमो और इंडिया गठबंधन पर यह आरोप लगाया की वह घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह वादा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही वह घुसपैठियों को बाहर निकाल देगी.
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर झारखंड हाई कोर्ट का फैसला सुरक्षित
झारखण्ड हाई कोर्ट ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक याचिका पर सुनवाई की थी. यह याचिका जमशेदपुर के एक निवासी ने दायर की थी. इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. लिहाजा झारखण्ड हाई कोर्ट के आने वाले फैसले पर भी लोगों की नजर टिकी हुई है.