जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार विकास सिंह के पक्ष में स्टार गायिका अक्षरा सिंह ने रोड शो किया। अक्षरा सिंह ने भोजपुरी गाना गाया। अक्षरा सिंह ने विकास सिंह के पक्ष में लगभग पंद्रह किलोमीटर का रोड शो किया। मानगो डिमना चौक के समीप बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके यात्रा की शुरुआत की गई। यह रोड शो पूरे डिमना रोड होते हुए साकची के शीतला मंदिर पहुंचीं।
जहां अक्षरा सिंह और विकास सिंह ने मां शीतला की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद जुबली पार्क होते हुए अक्षरा सिंह का काफिला बिष्टुपुर पहुंचा। बिष्टुपुर से कदमा के रानीकुदर होते हुए कदमा के मां रंकिणी मंदिर में पुजा अर्चना कर कदमा बाजार होते हुए उलियान मोड़ से रामनगर पहुंचा। रामनगर के बाद सोनारी हवाई अड्डे के पास से अक्षरा सिंह रोड शो करते हुए कागल नगर बाजार पहुंचीं। कागल नगर बाजार में दुकानदारों से विकास सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए राम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। राम मंदिर में पूजा अर्चना कर वे गुदड़ी बाजार होते हुए बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंचीं। यहां पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने उपस्थित लोगों से जमशेदपुर पश्चिम में परिवर्तन लाने की बात करते हुए उपस्थित लोगों को कहा कि वह पटना से सीधे जमशेदपुर पहुंची हैं। विकास सिंह अकेले युद्ध लड़ रहा है। इसलिए विकास सिंह को आप सभी की आवश्यकता और जरूरत है। इसे आप सभी जरुर पूरा कीजिएगा । अक्षरा सिंह ने जगह-जगह रुक कर गीत गाते हुए कहा कि जैसन सोचले रहनी वैसन भैया मोर बाड़न विकास भैया तो नेता बेजोड़ बाड़न । रोड शो में जगह-जगह लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह के साथ-साथ अक्षरा सिंह का भरपूर स्वागत किया। सेल्फी लेने वालों की लाइन देखते ही बन रही थी ।