सूबे की 33 सीट पर है कांग्रेस का दावा, जानें क्यों 81 सीटों पर चल रही है तैयारी
रांची : झारखंड में सितंबर में चुनाव का एलान होने की संभावना है। इसे लेकर सभी पार्टियां सीटों पर अपना-अपना दावा ठोक रही हैं। इंडिया गठबंधन की घटक दल कांग्रेस ने झामुमो के सामने प्रदेश की 33 सीटों पर अपना दावा पेश कर दिया है। मगर, कांग्रेस पार्टी 81 सीटों पर तैयारी कर रही है। इससे इंडिया गठबंधन में हलचल मच गई है। झामुमो नेताओं के भी कान खड़े हो गए हैं कि ऐसा क्यों है कि कांग्रेस प्रदेश की सभी सीटों पर तैयारी में जुट गई है। सभी सीटों पर उम्मीदवार तलाशे जा रहे हैं।
बी प्लान भी तैयार कर रही है कांग्रेस
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्लान बी भी तैयार कर रही है। कांग्रेस के थिंक टैंक का मानना है कि अगर चुनाव के दौरान विपरीत हालात बने और झामुमो के साथ तालमेल नहीं हुआ तो वह अकेले ही चुनाव लड़ जाएगी। तब उसे 81 सीटों पर उम्मीदवार चाहिए होंगे और वह उसके पास मौजूद रहेंगे। इधर बीच यह देखा गया है कि कांग्रेस और झामुमो में सब कुछ ठीक नहीं है। मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने तेजी दिखाते हुए उनकी विधायकी छीन ली थी। जबकि, इस फैसले को चुनाव तक लटकाया जा सकता था। जयप्रकाश भाई पटेल अब कांग्रेस में हैं और उनकी विधायकी जाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और झामुमो के सामने अपना विरोध भी जताया था। यही नहीं, नए डीजीपी की तैनाती के बाद भी कांग्रेस ने यह कह कर एतराज जताया था कि झामुमो ने इस नियुक्ति को लेकर उससे सलाह नहीं ली जबकि, पहले दोनों दलों के मशविरे से ही ऐसे फैसले लिए जाते थे।
टिकट के दावेदारों से मिलेगी स्क्रीनिंग कमेटी
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी जल्द ही झारखंड का दौरा करने वाली है। वह यहां आकर टिकट के दावेदारों से मुलाकात करेगी। यही नहीं दावेदारों के बारे में कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं से भी फीडबैक लिया जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़नकर, सदस्य पूनम पासवान और प्रकाश जोशी जल्द ही प्रदेश आने वाले हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली में मंगलवार को एक हाईलेवल मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में सीटों का फार्मूला तैयार करने को लेकर मंथन हुआ है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने झारखंड की एक-एक सीट पर चर्चा की है।