पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय कुमार ने सीएम हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को लेटर लिख कर आईएएस अधिकारी आदित्य रंजन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने आदित्य रंजन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। डा. अजय ने कहा है कि इन दिनों आइएएस और आइपीएस अधिकारियों का मातहतों के प्रति नजरिया बदल रहा है। समाज और देश के लिए यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा है कि आइएएस व आइपीएस को अपने मातहतों के प्रति रवैया बदलना होगा।
पूर्व सांसद डा. अजय कुमार ने यह बातें शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। इसके पहले उन्होंने वायनाड में आई प्राकृतिक आपदा में मरने वालों को श्रद्धांजलि दी। लातेहार में वैन हाईटेंशन तार के पोल से टकरा गई थी। इस घटना में कांवरियों की मौत हुई थी। डा. अजय ने इस घटना में मृत पांच कांवरियों को भी श्रद्धांजलि दी। डा. अजय कुमार ने आरएसएस की संस्था संकल्प पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संकल्प ने बड़ी संख्या में लोगों के आइएएस, आइपीएस और डाक्टर बनने पर चिंता जताई थी। डा. अजय ने कहा कि केंद्र सरकार इन की परीक्षा की प्रक्रिया को अपनी संस्था बना कर जिस तरह कब्जे में करना चाहती है वह चिंतनीय है।