काउंटिंग स्टाफ को बताया गया कैसे गिने जाएंगे ईवीएम के वोट
बिष्टुपुर में दी गई ट्रेनिंग, पोस्टल बैलट गिनने के भी बताए गए तरीके
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले की छह विधानसभाओं के लिए काउंटिंग की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने इसके लिए काउंटिंग में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। बिष्टुपुर के माइकल जॉन आडिटोरियम में मंगलवार को दो पाली में यह प्रशिक्षण दिया गया। पहली पाली में काउंटिंग स्टाफ को पोस्टल बैलट गिनने के तरीके बताए गए। उन्हें बताया गया कि पोस्टल बैलट का बैग कैसे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोला जाएगा और किस तरह काउंटिंग होगी। काउंटिंग करते समय प्रपत्र पर कैसे वोट दर्ज किए जाएंगे। पहली पाली का प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक हुआ। दूसरी पाली के प्रशिक्षण में काउंटिंग में लगे कर्मचारियों को ईवीएम के वोट गिनने के तरीके बताए गए। उन्हें बताया गया कि कौन सा बटन दबाने से ईवीएम में सभी उम्मीदवारों के कुल वोट शो होने लगेंगे। इन वोटों को किस तरह प्रपत्र पर दर्ज करते जाना है।
प्रशिक्षण दे रहे आइटीडए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने बताया कि काउंटिंग का काम बेहद गंभीरता से करना है। यह बेहद संवेदनशील काम है। मतगणना कर्मी सुबह पांच बजे कोआपरेटिव कॉलेज पहुंचेंगे। उन्हें काउंटिंग हाल में खाने पीने का सामान या मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए कोई मतगणना कर्मी अपने साथ खाने पीने का कोई सामान या मोबाइल नहीं ले कर आए। प्रशिक्षण के बाद कर्मचारियों ने मास्टर ट्रेनर से सवाल पूछे। मास्टर ट्रेनर ने सभी कर्मचारियों की शंका का समाधान किया।