जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार डाक्टर अजय कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह के नाम की पर्ची के साथ उनके फोटो और चुनाव चिन्ह भी छापे गए थे। यह पर्ची मतदाताओं में वितरित की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर डीसी अनन्य मित्तल ने सेक्टर आफिसर और एफएसटी को मामले की जांच के आदेश दिए। इस पर सेक्टर आफिसर एफएसटी की टीम के साथ जमशेदपुर पूर्वी के सिदगोड़ा इलाके के बूथ पर पहुंचे तो वहां से उम्मीदवार डाक्टर अजय कुमार के नाम व फोटो व चुनाव निशान के साथ कई पर्चियां बरामद हुई हैं। इसी तरह निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह के नाम, फोटो व चुनाव निशान के साथ कई पर्चियां बरामद हुई हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सिदगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। सुबह सात बजे से ही कुछ उम्मीदवार के उम्मीदवार की फोटो छपी पर्ची बांटी जा रही है। इसकी सूचना मिल रही थी। डीसी को शिकायत मिली थी। उन्होंने उम्मीदवरों से अपील की थी कि अपने नाम व फोटो वाली पर्चियां नहीं बंटवाएं। मगर, फिर भी सिदगोड़ा में यह पर्चियां बांटी जा रही थीं।
एक बजे तक 44.68 फीसद वोटिंग
पूर्वी सिंहभूम जिले में विधानसभा चुनावों में एक बजे तक 44.68 फीसद वोटिंग हो चुकी है। घाटशिला में सबसे अधिक 53.87 फीसद वोटिंग हुई है। जमशेदपुर पश्चिम में सबसे कम 35.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बहरागोड़ा में 53.86 फीसद वोटिंग हुई है। पोटका में 47.27 फीसद वोटिंग हुई है। जुगसलाई में 47.70 फीसद वोटिंग हुई है। जमशेदपुर पूर्वी में 36.92 फीसद वोटिंग हुई है।