झारखंड मंत्रालय के नेपाल हाउस में लगी आग, कई फाइलें जल कर राख
रांची : झारखंड मंत्रालय के नेपाल हाउस में आग लग गई है। इस आग में कई फाइलों के जलने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि संयुक्त सचिव अनिल प्रसाद के दफ्तर में आग लगी है। बताते हैं कि मंत्रालय नेपाल हाउस तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को खुला था। इस आग से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कमरा नंबर 211 जल गया है। एसी, कुर्सी, टेबल समेत कई सामान जल कर राख हो गए हैं। आग लगने से सरकारी फाइलों के नुकसान की बात बताई जा रही है।
सुबह जैसे ही कर्मचारी नेपाल हाउस पहुंचे वहां कमरा नंबर 211 से धुआं उठता देखा गया। इसके बाद लोगों ने मशक्कत कर किसी तरह आग बुझाई है। आग कैसे लगी अब तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं हो पाई है। मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है। पुलिस इस बात की जांच करेगी कि नेपाल हाउस में आग कैसे लगी।