जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में एक कार्यक्रम में आ रहे हैं। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना की रकम लाभुकों के खाते में भेजेंगे। गोपाल मैदान में कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बिष्टुपुर के गोपाल मैदान जा कर तैयारी का जायजा लिया। एसएसपी किशोर कौशल ने उन्हें बताया कि कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस गेट से घुसेंगे। उनको मंच पर किधर से ले जाया जाएगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के क्या इंतजाम हैं। कितने मजिस्ट्रेट लगाए जा रहे हैं।
पंडाल कब तक बन कर तैयार हो जाएगा। एसएसपी ने अर्जुन मुंडा को गोपाल मैदान की सारी व्यवस्था से अवगत कराया है। अर्जुन मुंडा ने बताया कि केंद्र सरकार की सोच है कि उनकी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से सीधे टाटानगर रेलवे स्टेशन जाएंगे। वहां वह प्लेटफार्म नंबर एक से जमशेदपुर से पटना के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां के बाद रेलवे की पार्किंग में भी कार्यक्रम है। रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिष्टुपुर के गोपाल मैदान जाएंगे। यहां वोल्टास बिल्डिंग से गोपाल मैदान तक एक किमी तक रोड शो करेंगे।