हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसा: कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें पूरी सूची
जमशेदपुर : चाईबासा के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। यह बदलाव दुर्घटना की वजह से सुरक्षा और संचालन को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। हादसे को ध्यान में रखते हुए, आठ प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। देखें उन ट्रेनों की पूरी सूची और क्या होंगे उनके परिवर्तित मार्ग…
1. दुर्ग-आरा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13287)
– नया मार्ग: राउरकेला-नुआगांव-मूरी-कोटिशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजुड़ीह-जयचंडी पहाड़-आसनसोल
2. आरा-दुर्ग एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13288)
– नया मार्ग: आसनसोल-जयचंडी पहाड़-भोजुडीह-बोकारो स्टील सिटी-कोटिशिला-मूरी-नुआगांव-राउरकेला
3. हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12130)
– नया मार्ग: सिनी-कान्ड्रा-पुरुलिया-हटिया-नुआगांव-राउरकेला
4. हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18005)
– नया मार्ग: चांडिल-मूरी-हटिया-राउरकेला
5. हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12834)
– नया मार्ग: चांडिल-पुरुलिया-हटिया-राउरकेला
6. लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालिमार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18029)
– नया मार्ग: राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर
7. मुंबई सी एस टी एम-हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12859)
– नया मार्ग: राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर
8. अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12833)
– नया मार्ग: राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा से बचाने और दुर्घटना के प्रभावों को कम करने के लिए ये परिवर्तित मार्ग लागू किए हैं।