रांची में सीजीएल परीक्षा रद करने की मांग को लेकर हुए बवाल में किए गए थे गिरफ्तार
रांची : सीजीएल परीक्षा के बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शुरू होने पर छात्रों ने जो हंगामा किया वह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जेकेएलएम के नेता डुमरी के विधायक जयराम महतो ने डीजीपी से कहा है कि वह उनके नेता देवेंद्रनाथ महतो को फौरन रिहा करें। देवेंद्रनाथ महतो के साथ प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों ने लाठी चार्ज किया। उनके साथ मारपीट की उन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। जयराम महतो ने मांग की है कि इसके लिए पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की जाए और मामले की जांच की जाए। यह टीम देखे कि किन हालात में जेकेएलएम के नेता देवेंद्र नाथ महतो के साथ मारपीट हुई और उन्हें घसीटते हुए पुलिस ले गई।
परीक्षा में है धांधली का आरोप
गौरतलब है कि सीजेएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया जा रहा है। परीक्षा जिस दिन हो रही थी उसी दिन से भाजपा इसे निशाने पर लिए हुए है। भाजपा के नेताओं का आरोप है कि परीक्षा के प्रश्न पत्र बेचे गए। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कहीं से कोई ठोस सुबूत सामने नहीं आया है। छात्रों का एक वर्ग इस मामले में आंदोलन कर रहा है। सत्ता पक्ष इसे विपक्ष की साजिश बता रहा है।
अब होगा दूध का दूध पानी का पानी
इसी बीच सरकार ने सीजीएल परीक्षा में सफल छात्रों के लिए डाक्यूमेंट्स की जांच शुरू की गई है। यह वेरिफिकेशन 20 दिसंबर तक चलेगा। छात्र इसी का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि परीक्षा रद की जाए। राज्य सरकार ने इस मामले में सीआईडी जांच का आदेश दे दिया है। देवेंद्र नाथ महतो के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि पुलिस ने देवेंद्र नाथ महतो की बेरहमी से पिटाई की है। उधर पुलिस का कहना है कि छात्र कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे थे। इसलिए लाठियां पटकी गईं। इस वीडियो को देख कर छात्रों में गुस्सा नजर आ रहा है। इसी के बाद डुमरी के विधायक जयराम महतो ने वीडियो जारी कर उन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए।