झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में बिचौलियों से निपटने के लिए जानें हेमंत सोरेन ने लोगों से क्या की अपील
रांची: झारखंड मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में बिचौलियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों से खास अपील की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक अभूतपूर्व कदम है। इस योजना से 21 से 50 वर्षों के बीच की 50 लाख बहनों को योजना का सीधा लाभ दिया जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू
डिजिटल के साथ-साथ गुरुवार को ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है। इसमें किसी को भी एक पैसा नहीं देना है। अगर कोई भी बिचौलिया मदद के नाम पर पैसा मांगता है। तो अधिकारियों से इसकी शिकायत करें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से अपील की है और कहा है कि यह इस योजना में फॉर्म भरने की प्रक्रिया गुरुवार से और सरल हो रही है।
महिलाओं को डीआईजी भ्रमित कर रहा विपक्ष
उन्होंने कहा कि विपक्ष इस योजना पर लोगों को दिग्भ्रमित करना चाहता है। विपक्ष महिलाओं में कंफ्यूजन पैदा कर रहा है। वह नहीं चाहता कि महिलाओं को सम्मान मिले या उन्हें आर्थिक लाभ मिले। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समाज के पढ़े-लिखे और तेजतर्रार लोगों से आगे आने की अपील की है।
समाज के पढ़े लिखे लोग महिलाओं का भराएं आवेदन
मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश के जो पढ़े-लिखे समझदार लोग हैं वह आगे आएं और महिलाओं की मदद करें। गांव की जो महिलाएं फॉर्म भरने की प्रक्रिया नहीं समझ पा रही हैं। उनको शिविर तक ले जाएं। उनका फॉर्म भरें। गांव-गांव और मोहल्ले मोहल्ले में इस योजना की जानकारी फैला दें। सोशल मीडिया पर योजना के बारे में अधिक से अधिक शेयर करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ ले सकें।
बिजोलिया पैसा मांगे तो हेल्पलाइन या एक्स पर करें शिकायत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि योजना में हेल्पलाइन है। अगर कोई बिचौलिया पैसा मांगता है या कहीं भ्रष्टाचार होता है तो फौरन हेल्पलाइन पर फोन करें या फिर सोशल मीडिया एक्स पर लिखें। फौरन कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब हम एक बहन की मदद करते हैं तो एक तरह से हम उसके पूरे परिवार की मदद कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सबको मिलकर झारखंड में महिलाओं को सशक्त करना है और महिला सशक्तिकरण का अग्रणी राज्य बनाना है।