नई दिल्ली: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर ली है। विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताई। उन्होंने कहा कि वह सब मिलकर अब झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे। वह अपनी पूरी ताकत से भविष्य में चुनाव लड़ेंगे और जीत कर सरकार भी चलाएंगे। हेमंत सोरेन ने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। तीनों के बीच मुलाकात के दौरान लंबी चर्चा हुई। मुलाकात में किन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई इस अभी आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति और गठबंधन की मजबूती समेत कई अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई ।
सीएम करेंगे नए झारखंड भवन का उद्घाटन
सीएम हेमंत सोरेन का यह दिल्ली दौरा कई महीनो में महत्वपूर्ण है। एक तरफ हेमंत सोरेन राजनीतिक रणनीति बनाने में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ वह दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे। मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सत्यानंद भोक्ता समेत कई अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। नया झारखंड भवन दिल्ली के कनॉट प्लेस में बांग्ला साहिब रोड पर बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद कांग्रेस हुई झारखंड में एक्टिव
झारखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने के बाद अब पार्टी अपने आप को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने की कोशिश कर रही है। पार्टी अब तक के विधायकों के प्रदर्शन से उनके विधानसभा चुनाव में जीत की संभावना पर विचार कर रही है। इस मुलाकात में हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के साथ राज्य में गठबंधन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा की।