रांची: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। JMM संगठन को बूथ स्थर पर मजबूत बना कर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। गुरुवार 5 सितंबर को इससे लेकर सरायकेला टाउन हॉल में JMM की एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोल्हान प्रमंडल के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
पार्टी के बड़े दिग्गज रहेंगे मौजूद
इस बैठक में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र को लेकर गहन विचार किया जाएगा। जेएमएम जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो के मुताबिक इस बैठक में मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई,निरल पूर्ति, मंगल कालिंदी,समीर मोहंती, सविता महतो और संजीव सरदार शामिल होंगे। इस बैठक में पार्टी के आगे की रणनीति तय की जाएगी और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस बैठक को सांगठनिक स्तर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जेएमएम का मजबूत गढ़ रहा है सरायकेला
सरायकेला विधानसभा क्षेत्र झामुमो का एक मजबूत गढ़ रहा है। इस क्षेत्र से झामुमो के टिकट से चंपई सोरेन लगातार 2005 से चुनाव जीतते आ रहे हैं। 30 अगस्त को चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद अब इस बार पर खूब चर्चा हो रही है कि इस बार सरायकेला से झामुमो का कौन उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इस बात को लेकर पार्टी के अंदर खाने में भी चर्चा तेज हो गई है। चंपाई सोरेन झामुमो के एक बड़े नेता रहे हैं। इस बार यह संभावना है कि वह भाजपा के टिकट से सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे। तो उनके सामने झामुमो को भी अपने किसी बड़े नेता को ही चुनावी मैदान में उतारना होगा। JMM सरायकेला के किस दिग्गज नेता को अपना प्रत्याशी बना कर कोल्हान जीतने की रणनीति बना रही है। इस बात को लेकर अगर पार्टी के नेताओं से सवाल किया जाता है तो वह इसके जवाब में शांत हो जाते हैं। 5 सितंबर को होने वाली इस बैठक में इस बात के संकेत मिल सकते हैं कि सरायकेला से झामुमो का उम्मीदवार कौन होगा।
कौन होंगे बैठक में मौजूद
गुरुवार को सरायकेला के टाउन हॉल में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक आयोजित होगी। इसमें केंद्रीय समिति, जिला कमेटी, वर्ग संगठन, सरायकेला विधानसभा के गम्हरिया, राजनगर, सरायकेला प्रखंड कमेटी, और आदित्यपुर तथा सरायकेला नगर कमेटी के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे। यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की पहली बैठक होगी, जिस पर सभी की निगाहें लगी हैं।