जमशेदपुर: कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले ही अपना संगठन खड़ा कर देंगे। उन्होंने इसकी कवायद शुरू कर दी है। पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने पोटका प्रखंड का दौरा किया है। हाता और पोटका में अपने समर्थकों के साथ एक मीटिंग भी की है। इस मीटिंग में चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन भी मौजूद रहे। पार्टी खड़ी करने में बाबूलाल भी जी जान से जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि घाटिशला और पोटका में संगठन में कौन कौन होगा इसकी सूची तैयार की जा रही है। कोल्हान टाइगर जल्द ही अपनी पार्टी का एलान कर देंगे।
सोचा जा रहा है कि पार्टी का नाम
कोल्हान टाइगर के सलाहकार उनकी पार्टी का नाम सोचने में जुट गए हैं। मंथन किया जा रहा है कि पार्टी का क्या नाम रखा जाए। तय किया जा रहा है कि पार्टी का नाम ऐसा हो जिससे आदिवासी समूह आकर्षित हों। आदिवासी समूह को लगे कि यह उनकी पार्टी है। इसके लिए कई नाम पर विचार किया जा रहा है। पार्टी के नाम पर अंतिम मुहर कोल्हान के टाइगर के बेटे बाबूलाल सोरेन लगाएंगे।
पोटका और घाटशिला में हैं समर्थकों की लंबी लिस्ट
कोल्हान में पूर्व सीएम चंपई सोरेन के समर्थक तो हैं ही उनके बेटे बाबूलाल सोरेन ने भी अपना नेटवर्क तैयार कर रखा है। दरअसल, बाबूलाल सोरेन भी विधायक बनना चाहते हैं। इसलिए, वह कई साल से अपना नेटवर्क तैयार कर रहे हैं। घाटिशला और पोटका में उनका अच्छा खासा नेटवर्क है। हालांकि, कभी बाबूलाल सोरेन ने चंपई सोरेन के झामुमो में रहते कभी पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर कोई सियासी कदम नहीं उठाया था। मगर, नेटवर्क इसलिए तैयार किया था कि टिकट मिलते ही चुनाव मैदान में कूद जाएंगे। झामुमो से चांस नहीं मिला मगर, अब वही नेटवर्क कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन को अपनी पार्टी खड़ी करने में काम आ जाएगा।
कोल्हान टाइगर ने की पोटका में मीटिंग
पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने पोटका में मीटिंग की है। इस मीटिंग में कई ऐसे चेहरे भी थे जो झामुमो के सिपाही हैं। सूत्र बताते हैं कि इन सभी कोल्हान टाइगर को भरोसा दिलाया है कि वह जो भी करें सभी उनके साथ हैं। बताते हैं कि पोटका में हुई बैठक के बाद कोल्हान टाइगर काफी प्रसन्न नजर आए। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही पूर्व सीएम और उनके बेटे बाबूलाल घाटशिला और बहरागोड़ा में भी मीटिंग करेंगे। कहा जा रहा है कि चंपई की पार्टी झामुमो के उम्मीदवारों के लिए सरदर्द साबित होगी।
दिल्ली से लौटने के बाद किया है पार्टी बनाने का एलान
पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने दिल्ली से लौटने के बाद अपनी पार्टी बनाने का एलान किया है। पूर्व सीएम मंगलवार की रात दिल्ली से लौटे हैं। उनका कहना है कि वह निजी काम से दिल्ली गए थे। मगर, कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन की दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है और दोनों के बीच कोई गुप्त डील भी हो गई है।