जमशेदपुर: डीसी ऑफिस में नामांकन को लेकर गुरुवार को काफी गहमागहमी रही। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर पश्चिम से और डॉक्टर अजय कुमार ने जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा भाजपा के उम्मीदवार सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिम से और भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर पूर्णिमा दास ने जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन दाखिल किया है। इन लोगों ने अपनी नामांकन सभा भी की। कांग्रेस की आम बागान में हुई नामांकन सभा में काफी भीड़ रही। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की नामांकन सभा आम बागान में हुई। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में काफी विकास किया है। नामांकन के इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी दिल्ली से भी नेता आए थे। कांग्रेस के नेता रईस रिजवी छब्बन ने बताया कि नामांकन में काफी भीड़ रही। नामांकन सभा में डॉक्टर अजय कुमार ने भी जमशेदपुर के लिए किए गए अपने कामों का जनता के सामने ब्योरा रखा। नामांकन सभा में रामाश्रय प्रसाद, राजा सिंह राजपूत, विजय खान आदि मौजूद रहे।
जमशेदपुर पश्चिम से सरयू ने भी किया नामांकन
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी लाव लश्कर के साथ पहुंचे और जमशेदपुर पश्चिम से नामांकन किया। भाजपा की जमशेदपुर पूर्वी से उम्मीदवार पूर्णिमा दास एग्रिको से ही जुलूस की शक्ल में नामांकन करने डीसी ऑफिस पहुंचीं। इसके अलावा, जुगसलाई से आजसू के उम्मीदवार रामचंद्र सहिस, बहरागोड़ा से झामुमो के उम्मीदवार समीर मोहंती ने भी नामांकन कर दिया है। बहरागोड़ा से भाजपा के उम्मीदवार दिनेशानंद गोस्वामी ने भी नामांकन किया। डीसी ऑफिस पहुंचे उनके नामांकन में भाजपा नेताओं का जमावड़ा रहा। इसके अलावा जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उमेश कुमार, जमशेदपुर पूर्वी से राजकुमार सिंह और भारतीय आजाद पार्टी की तरफ से जमशेदपुर पश्चिम से रामबचन ने नामांकन किया। पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक प्रत्याशी इंदल कुमार सिंह ने जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन दाखिल किया। पोटका से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सिर्मा देवगम और जमशेदपुर पूर्वी से ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोमनाथ बनर्जी ने नामांकन किया।
बैलगाड़ी पर नामांकन करने पहुंचे जितेंद्र सिंह
इसके अलावा, जमशेदपुर पश्चिम से जितेंद्र सिंह बैलगाड़ी पर नामांकन करने पहुंचे। जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर संतोषी, जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी शुभम सिंह, जुगसलाई से पोटका से निर्दलीय प्रत्याशी लव कुमार सरदार, झारखंड पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा, जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी प्रभात कुमार सिंह, बहरागोड़ा से भाजपा के नेता दिनेश आनंद गोस्वामी, जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शंभू नाथ चौधरी, जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सागर कुमार तिवारी, जुगसलाई से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मनोज करुवा, जमशेदपुर पश्चिम से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार वृंदावन दास, पोटका से झारखंड पीपुल्स पार्टी की प्रत्याशी सलमा हांसदा, पोटका से कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी विजन सरदार, बहरागोड़ा से जेएलकेएम के प्रत्याशी दिनेश महत, जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक कुमार, जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर ओम प्रकाश आनंद, जुगसलाई से निर्दलीय प्रत्याशी विप्लव भुइयां, जमशेदपुर पश्चिम से एनसीपी के प्रत्याशी सौरभ कुमार ओझा, जुगसलाई से निर्दलीय प्रत्याशी जुगल किशोर मुखी, पोटका से जेएलकेएम के प्रत्याशी भागीरथ हांसदा, जमशेदपुर पश्चिम से एसयूसीआई के प्रत्याशी विपिन कुमार सिंह, बहरागोड़ा से भागीदारी पार्टी के अमित अमर कुमार भगत, जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी कंचन सिंह, जेएलकेएम के प्रत्याशी तरुण कुमार डे, जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह, जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह, जमशेदपुर पूर्वी से एनसीपी के प्रत्याशी पवन कुमार पांडे, जमशेदपुर पूर्वी से जेबीकेएस से प्रत्याशी सुग्रीव मुखी, जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा लोहार, पोटका से निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता मुर्मू, घाटशिला से भाजपा के बाबूलाल सोरेन, घाटशिला से भारत आदिवासी पार्टी के इंद्रजीत मुर्मू, घाटशिला से निर्दलीय प्रत्याशी पार्वती हंसदा, बहरागोड़ा से बहुजन समाज पार्टी के सनत कुमार महतो आदि ने नामांकन किया है।