पुलिस ने चोरी हुए 680 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने बुधवार को जिले के रहने वालों को स्वतंत्रता दिवस का एक बड़ा तोहफा दिया है। पुलिस ने उन 680 लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस कर दिए हैं जो या तो चोरी हो गए थे या फिर कहीं गुम हो गए थे। इन मोबाइल का वितरण पुलिस ने साकची में रवींद्र भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर किया। अपना मोबाइल पाकर लोग काफी खुश नजर आए।
पूर्व एसएसपी प्रभात कुमार ने चोरी या गुम मोबाइल को वापस उनके मालिकों तक पहुंचाने की यह योजना बनाई थी। उन्होंने कई बार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच मोबाइल वितरण किया है। अब थाने में जो भी मोबाइल चोरी या गुम होने की एफआईआर दर्ज होती है उन सबकी जांच की जाती है। पुलिस इन मोबाइल को ट्रैक करती है। जहां भी यह मोबाइल होते हैं उन्हें वहां से वापस लाया जाता है और फिर एक कार्यक्रम आयोजित कर इन मोबाइलों को उनके मालिकों तक पहुंचाया जाता है।
अब तक वापस दिलाए जा चुके 2476 मोबाइल
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को वितरित करने की पुलिस की यह योजना तकरीबन डेढ़ साल से चल रही है। उन्होंने बताया कि तकरीबन डेढ़ साल में अब तक 2476 मोबाइल बांटे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह इतना आसान काम नहीं था। 5000 से अधिक सिम का वेरिफिकेशन करने के बाद पूरी पुलिस टीम ने मिल कर इन मोबाइल को बरामद किया है। इनमें से कई मोबाइल दूसरे जिले और कई तो दूसरे राज्य में पहुंच गए थे। वहां से इन्हें बरामद कर मंगवाया गया है। इस मौके पर उन्होंने भारत सरकार पोर्टल सीइआईआर सेवा की भी जमशेदपुर पुलिस द्वारा शुरुआत की गई।