रांची: झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए यहां की जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो रद कर दिया गया है. इसके साथ ही टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले कार्यक्रम को भी रद कर दिया गया है. पीएम ने रांची से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आनलाइन सभी योजनाओं को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 9:15 बजे सुबह रांची पहुंच गए थे. एयरपोर्ट पर भाजपा के सांसद और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद लो विजिबिलिटी के कारण उनका हेलीकॉप्टर रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना नहीं हो पाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे लेकर कहा कि वह 1 घंटा रांची में इंतजार कर सकते हैं.
कहा गया था कि अगर 1 घंटे के बाद बारिश थम गई तो वह 12 बजे दोपहर को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. अब सब ट्रेनों को हरी झंडी दिखने का कार्यक्रम ऑनलाइन होगा. लेकिन रोड शो के कार्यक्रम को रद कर दिया गया है. बीते कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आने की तैयारी काफी जोर शोर से हो रही थी. लेकिन लगातार बारिश के कारण लोगों में निराशा छाई हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि वह रांची के राजभवन से सभी ट्रेनों को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे.
ऑनलाइन 6 वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन रांची से छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इसमें राउरकेला-हावड़ा,, हावड़ा-गया,बरहामपुर-टाटा,और हावड़ा-भागलपुर के बीच चलने वाली ट्रेन शामिल है।