पश्चिम बंगाल व ओडिशा के उत्पाद विभाग व अन्य एजेंसियां भी सक्रिय
जमशेदपुर: जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न कराने की कवायद में जुटा हुआ है। इसे लेकर झारखंड- पश्चिम बंगाल और झारखंड ओडिशा सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। सीमा पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। यहां मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा के बेंद और बरसोल में चेक पोस्ट पर प्रशासन की विशेष टीम तैनात है। ओडिशा के सीमावर्ती जिलों के उत्पाद विभाग व अन्य प्रवर्तन एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि पश्चिम बंगाल या ओडिशा से अवैध नकदी, शराब आदि झारखंड में न आ सके।
पश्चिम बंगाल में सस्ती है शराब
डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि पश्चिम बंगाल में शराब का मूल्य कम है। इस वजह से सीमावर्ती इलाकों से झारखंड में अवैध शराब के परिवहन की संभावना रहती है। इसी को लेकर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
तीन पाली में तैनात किए गए हैं मजिस्ट्रेट
सभी चेक पोस्ट पर तीन पाली में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति हुई है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा से झारखंड आने वाले हर छोटे बड़े वाहनों की तलाशी ली जा रही है। डीसी ने कहा कि अगर किसी को नकदी या अवैध शराब के परिवहन की जानकारी मिले तो वह जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम या सीविजिल एप के जरिए मामले की जानकारी दे सकते हैं। सूचना देने वाली की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और मामले में फौरन कार्रवाई होगी।