विधानसभा में 4833.39 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, जानें झारखंड में किसे सरकार मुफ्त देगी बालू
रांची : झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन भी जबर्दस्त हंगामा हुआ। विधायक वेल तक पहुंच गए। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच जमकर तकरार हुई। पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने भाजपा के विधायकों से कहा कि वह सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने के मुद्दे पर माफी मांगें। इसका जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन जमानत पर बाहर आए हैं। उन्हें कोर्ट ने बरी नहीं किया है। इसी हंगामे के बीच सरकार ने 4833.39 करोड़ अनुपूरक बजट पेश किया। इस अनुपूरक बजट को ध्वनिमत से पास कर दिया गया। सीएम ने कहा कि लोगों को अबुआ आवास बनाने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने एलान किया है कि जो लोग टैक्स नहीं देते उन्हें सरकार मुफ्त बालू देगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
बिजली सब्सिडी बढ़ाई गई इसलिए अनुपूरक बजट की जरूरत
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा को बताया कि सरकार ने बिजली की सब्सिडी में इजाफा किया है। पहले 125 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाती थी। अब 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इसलिए, सरकार को पैसे की जरूरत है। इसीलिए अनुपूरक बजट लाया गया है। मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत राज्य में 45 लाख महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसक लिए 872 करोड़ रुपये की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सिंकिंग मद राज्य सरकार ने 2272 करोड़ रुपये रखे हैं।
हंगामे के दौरान वेल तक पहुंचे विधायक
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। पार्टी के नेता वेल में घुस गए। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो उनसे अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते रहे मगर, वह नहीं मानें। जब हंगामा बढ़ा और भाजपा विधायक मानने के लिए तैयार नहीं हुए तो सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने फिर बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला उठाते हुए कहा कि झारखंड में मौजूद बांग्लादेशियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।
आधे घंटे कार्रवाई चलने के बाद फिर कार्यवाही स्थगित
साढ़े 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सिर्फ आधे घंटे तक ही चल सकी। इस बीच जहां विधायक अपनी बात रख रहे थे तो वहीं विपक्ष के विधायक हंगामा कर रहे थे। मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भाजपाइयों पर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार थी तो लैंड बैंक बना कर आदिवासियों की जमीन छीनी गई। पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने सीएम को जेल भेजे जाने के मामले को उठाया और कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कहते थे कि न्याय यात्रा जेल यात्रा बन जाएगी। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे कहते थे कि हेमंत सोरेन का पूरा परिवार जेल जाएगा। प्रदीप यादव ने कहा कि इन सबको यह सब मालूम था क्योंकि भाजपा हेमंत सोरेन को जेल भेजने की साजिश कर रही थी। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया है कि सीएम हेमंत सोरेन को बेकसूर जेल भेजा गया था।