जमशेदपुर : झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार ने सोमवार को हुरलुंग में संवाद कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें कीं। गवर्नर ने इन शिकायतों को संबंधित अधिकारियों से जल्द हल करने को कहा है। गवर्नर ने यहां छात्राओं में साइकिल का वितरण किया। इसके अलावा, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पेस्टीसाइड स्प्रे योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना और पीएम जनमन योजना के लाभुकों को योजना का लाभ दिया। सखी मंडल की सदस्यों को चेक भी दिया। स्टुडेंट को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
ग्रामीणों के स्टाल पहुंचे गवर्नर
इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पाद के स्टाल लगाए थे। राज्यपाल स्टाल देखने पहुंचे। एक-एक स्टाल पर जाकर महिलाओं से बात की और उनके उत्पाद की सराहना की। कई महिलाओं ने राज्यपाल को अपने उत्पाद उपहारस्वरूप दिए।
देखने आए हैं लाभ मिल रहा या नहीं
इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि वह यहां देखने आए हैं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज लोगों के खाते में सीधे योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के घर में शौचालय नहीं है तो वह योजना का लाभ उठाते हुए अपने घरों में शौचालय बनवाएं।
बुनकरों ने राज्यपाल से मिल कर उठाई अपनी बात
इस कार्यक्रम में आए बुनकरों ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की और कहा कि वह लोग जो काम कर रहे हैं उससे उन्हें 4000 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक की आमदनी मिलती है। उन्होंने कहा कि अगर उनके उत्पाद को बाजार मिल जाए तो उनकी आमदनी बढ़ सकती है। हुरलुंग पंचायत की मुखिया लीला मुंडा ने पंचायत में चल रही योजनाओं से राज्यपाल को अवगत कराया।
नशामुक्त वाहन को दिखाई हरी झंडी
राज्यपाल ने नशामुक्त वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति ने नशा मुक्त अभियान के प्रचार प्रसार के लिए गुब्बारा भी उड़ाया।