गवर्नर ने हेमंत सोरेन को दिया सरकार बनाने का निमंत्रण, राज्यपाल से मिलने राज भवन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री
जमशेदपुर: गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन का सरकार बनाने का दवा स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया गया है। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने राज भवन पहुंचे। हेमंत सोरेन के साथ झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता और अन्य बड़े नेता शामिल थे। झामुमो के सूत्रों का कहना है कि 7 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण राजभवन में ही होगा।
नहीं पता चल सका गवर्नर से क्या हुई बात
सूत्र बताते हैं कि हेमंत सोरेन की गवर्नर से शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर बात हुई है। अंदर क्या बात हुई है अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। गवर्नर से मुलाकात करने के बाद हेमंत सोरेन की गाड़ियों का काफिला राजभवन से निकलकर सीधे उनके आवास पहुंचा। राजभवन के सामने पत्रकार हेमंत सोरेन से बात करने के लिए इंतजार में खड़े थे। सोचा जा रहा था कि हेमंत सोरेन बाहर निकलकर मीडिया से बात करेंगे और बताएंगे कि अंदर गवर्नर से क्या बात हुई है। शपथ ग्रहण की क्या तारीख तय हुई है। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। सूत्र बताते हैं कि कुछ देर में गवर्नर झामुमो को फैक्स करेंगे और फैक्स के जरिए यह तय हो जाएगा कि शपथ ग्रहण कब होने जा रहा है।
गठबंधन के नेता चाहते हैं हेमंत सोरेन बने सीएम
गौरतलब है कि 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के मामले में आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था। इसके बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। तब तत्कालीन परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था। अभी हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाहर आ गए हैं।
जेल से बाहर आते ही सक्रिय हो गए पूर्व सीएम
वह जेल से बाहर आने के साथ ही हो राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हो गए। सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद की बागडोर अपने हाथ में लेने की कवायद शुरू की है। हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनें यह इंडिया गठबंधन के नेताओं की रणनीति है। इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि हेमंत सोरेन जब सरकार के मुखिया होंगे तो इसका फायदा विधानसभा चुनाव में गठबंधन को मिलेगा।