जमशेदपुर पूर्व में गैर टाटा इलाके में की लाइफ स्टाइल सुधारने की बात, जारी किया जनसेवा संकल्प पत्र
जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह ने अपना जनसेवा संकल्प पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी इलाके में मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल बनाने का एलान किया है। उनका कहना है कि जमशेदपुर पूर्वी इलाके में जनता की लाइफ स्टाइल में सुधार होना चाहिए। वह अगर विधायक बनते हैं तो यह काम करेंगे। लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में काम होगा। शिवशंकर सिंह ने कहा कि बस्ती इलाके में लाइफ स्टाइल ठीक नहीं है। पेयजल की बेहद दिक्कत है। उन्होंने सवाल उठाया कि कई वर्षों से जो विधायक बन रहे थे उन्होंने क्षेत्र में क्या किया है। जनता उनसे इसका हिसाब मांग रही है।
बनाएंगे मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल
शिवशंकर सिंह ने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी इलाके में स्वास्थ्य सेवा बेहद लचर है। यहां किसी के साथ कोई हादसा होता है तो उसे एमजीएम अस्पताल जाना पड़ता है। बीमार होने पर एमजीएम अस्पताल ही एक सहारा है। एमजीएम अस्पताल की हालत किसी से छिपी नहीं है। शिवशंकर सिंह ने कहा कि ऐसे में जमशेदपुर पूर्वी इलाके में एक मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से बात कर इस इलाके में एक मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल देंगे। इसके अलावा, एक बड़ा शिक्षण संस्थान खुलवाने की कोशिश करेंगे।
बेरोजगारी खत्म करने के लिए बनाएंगे कौशल केंद्र
शिवशंकर सिंह ने कहा कि उनके इलाके में बेरोजगारी बहुत है। इस वजह से युवा डिप्रेशन में हैं। वह नशे के आदि होते जा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए बेरोजगारी दूर करना जरूरी है। बेरोजगारी को दूर करने के लिए शिवशंकर सिंह ने एक कौशल केंद्र खोलने की बात कही। यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद युवाओं को रोजगार दिलाने की भी व्यवस्था की जाएगी। शिवशंकर सिंह ने कहा कि नेता जीत कर विधायक बन तो जाते हैं मगर, वह जीतने के बाद जनता से संपर्क नहीं रखते। इस वजह से जनता और विधायक के बीच एक बड़ी खाईं बन गई है। शिवशंकर सिंह चाहते हैं कि वह लगातार जनता से संपर्क में रहें। इसके लिए वह जनता से संवाद का एक सिस्टम बनाएंगे।
सामुदायिक केंद्रों का होगा सदुपयोग
नागरिक सुविधा के नाम पर पूर्वी इलाके में काफी काम की जरूरत है। शिवशंकर सिंह ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। मगर, इनका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। यहां रोजगार की सुविधा मुहैया कराया जाना चाहिए। महिलाएं सिलाई कढ़ाई कर सकती हैं। युवा साथी रोजगार के लिए कुछ कर सकते हैं। इसके अलावा, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य भवन नहीं बने हैं वहां यह सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। बिरसानगर में बिजली के तारों का जंजाल है। आंधी-पानी आने पर लोग डर जाते हैं। शिवशंकर सिंह ने कहा कि वह बिजली के झूलते तारों को ठीक कराएंगे।
बस्तियों में पहुंचाएंगे पाइप से पानी
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कई बस्तियां हैं जहां पेयजल की दिक्कत है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह ग्वाला बस्ती के इलाके में गए थे। वहां देखा कि दर्जनों महिलाएं तकरीबन एक किलोमीटर दूर से पानी लेकर अपने घर जा रही थीं। उन्होंने कहा कि जनसुविधा की हालत बेहद खराब है। जिन बस्तियों में पेयजल की सुविधा नहीं है। वहां पाइपलाइन से पेयजल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यही नहीं, जहां पेयजल की सुविधा है वहां इसकी गुणवत्ता में सुधार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील यूआइसीएल से बात कर बिजली और पेयजल की स्थिति को सुधारा जाएगा। खिलाड़यों के लिए भी वह काफी कुछ करेंगे। खिलाड़ियों को सुविधाएं दी जाएंगी। शिवशंकर सिंह ने कहा कि वह कई खेल संघों से जुड़े हैं।