जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान कांग्रेस व एआइएमआइएम के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। यहां दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। जहां मारपीट हुई है वह जगह आजाद नगर थाने के पास है। मगर, जब एसएसपी किशोर कौशल अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे तब जाकर मारपीट खत्म हुई। एसएसपी को देखते ही मारपीट कर रहे दबंग व अपराधी किस्म के युवक वहां से चुपचाप खिसक गए। मारपीट की इस घटना के बाद एआइएमआइएम के उम्मीदवार बाबर खान आजाद नगर थाना पहुंचे। उन्होने कांग्रेस के उम्मीदवार बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाया है कि वह बाहरी युवक मानगो में लाकर मारपीट करा रहे हैं। बताते हैं कि बावनगोड़ा में यह मारपीट हुई है। इस दौरान ईंट पत्थर भी चले हैं। एआइएमआइएम के तहसीन हाशमी का कहना है कि कांग्रेस के लोग मतदाताओं को समझा रहे थे। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। मना करने पर कांग्रेस के समर्थकों ने हमला कर दिया। जबकि, कांग्रेस के सरफराज का कहना है कि वह लोग वोटरों को वोटर स्लिप बांट रहे थे तब एआइएमआइएम के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। इस मारपीट में एआइएमआइएम के तहसीन हाशमी और कांग्रेस कार्यकर्ता कलीम घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो फुटेज के जरिए आरोपियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। फेसबुक पर कई लोगों ने इस मारपीट की घटना को लाइव चलाया है। जिसमें कुछ युवक मारपीट करते और गालीगलौज करते देखे जा रहे हैं। किसने किसको मारा है यह सब कैमरे में कैद हो गया है। इसके चलते इस मामले में कार्रवाई करना पुलिस के लिए आसान हो गया है। बाबर खान का कहना है कि कांग्रेस के लोग मतदाताओं को प्रभावित करने का काम कर रहे थे। इसी का विरोध करने पर कांग्रेसियों ने उनके कार्यकर्ताओं को मारापीटा है।
मानगो के बावनगोड़ा में कांग्रेस व एआइएमआइएम के कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, एसएसपी पहुंचे तब थमा मामला
Leave a comment