नगर विकास एवं आवास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री सुदिवय कुमार शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास विभाग पहुंचे और कार्यभार संभाला। यहां नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में भवनों का नियमितीकरण का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही प्लान तैयार किया जाएगा। मंत्री ने इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों से बात की है। गौरतलब है कि झारखंड के तकरीबन सभी शहरों में अवैध भवन एक समस्या बने हुए हैं। इनके नक्शा नियमितीकरण का खाका पहले भी तैयार हो चुका है। मगर, योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है। अब देखना है कि नई सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है। रांची समेत जमशेदपुर और अन्य शहरों में बिना नक्शा या नक्शा विचलन वाली इमारतों की भरमार है। हाईकोर्ट ने इन इमारतों के खिलाफ कार्रवाई भी कराई है।
इसके अलावा मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। नगर विकास विभाग की शहरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की जवाबदेही है। इस जिम्मेदाारी को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
सभी शहरों में तैयार होगा सीवरेज सिस्टम
मंत्री ने कहा कि शहरों में स्वच्छता एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सीवरेज सिस्टम पर विशेष बल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर निकायों के संसाधनों और आधारभूत संरचना को विकसित कर उनकी स्थिति मजबूत बनाई जाएगी। जल्द ही नगरों के विकास, शहरों के सौंदर्यीकरण और प्राथमिक सुविधाओं से संबंधित चालू एवं जारी होने वाली योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली जाएगी।
इस मौके पर नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक सत्येन्द्र कुमार, विभाग के अपर सचिव मनोहर मरांडी, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार , सुडा के सहायक निदेशक सूरज उरांव और अवर सचिव अतुल कुमार ने मंत्री को बुके देकर स्वागत किया। साथ ही विभाग के प्रशाखा अधिकारी और अन्य कर्मचारियों ने भी मंत्री से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया।