जानें सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ऐसा क्या कहा कि ईडी पर उठ गए सवाल
रांची : सुप्रीम कोर्ट से झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ी रहत मिलने के बाद उन्होंने ईडी को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने जो बात कही है उससे ईडी की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। ईडी ने हाई कोर्ट से मिली हेमत सोरेन के जमानत को रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की याचिका खारिज होने को हेमंत की जीत माना जा रहा है। इसे लेकर अब हेमंत सोरेन मुखर हो गए हैं और वह विधानसभा चुनाव में इसका लाभ लेने के मूड में हैं।
हेमंत सोरेन का बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित फैसले के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेजा गया। उन्होंने कहा, “मुझे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है जैसे कि मैं राज्य की संपत्ति लेकर फरार हो गया हूं।”हेमंत सोरेन ने यह भी दावा किया कि उनके परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। इससे उनका कीमती समय बर्बाद हुआ है।
सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद न्यायालय को लोकतंत्र का स्तंभ बताया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद न्यायालय को लोकतंत्र का एक ऐसा स्तंभ बताया, जहां अंधकार नहीं है। हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर उनके और उनके परिवार के खिलाफ समय बर्बाद न किया गया होता, तो बहुत से लोगों की समस्याओं का समाधान हो चुका होता। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर न्यायालय का समय बर्बाद कर रहे हैं और समाज में काम करने वाले लोगों को परेशान कर रहे हैं। सोरेन ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनकी बातों की सत्यता को प्रमाणित करता है।
सीएम हेमंत सोरेन ने निशिकांत दुबे की संताल परगना को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग पर तीखी प्रतिक्रिया दी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी नेता निशिकांत दुबे के संताल परगना को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि निशिकांत दुबे और उनके समर्थक समाज और परिवार को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग राज्य और देश में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
पांच महीने बर्बाद हुए,उसकी भरपाई कौन करेगा? – कल्पना सोरेन
हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन ने भी इसे लेकर भाजपा पर निशना साधा है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले पर खुशी व्यक्त की है। इसे उन्होंने सत्य की जीत बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि उनके पति के जो पांच महीने बर्बाद हुए हैं, उसकी भरपाई कौन करेगा।