एलान के बाद नीति आयोग की मीटिंग का हेमंत ने क्यों कर दिया बायकाट
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की मीटिंग कर रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने पहले इस मीटिंग में जाने का एलान किया था। इसकी तैयारी भी कर ली गई थी। मगर, ऐन वक्त पर उन्होंने मीटिंग का बायकाट कर दिया। इंडिया गठबंधन की तरफ से अपने नेताओं को कहा गया था कि वह नीति आयोग की मीटिंग में शामिल नहीं हों। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी फैसला किया है कि वह नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बजट में सूबे की अनदेखी करने से नाराज हैं। उनका कहना है कि झारखंड केंद्र को काफी कुछ देता है। मगर, बदले में उसे केंद्र ने क्या दिया यह देखने वाली बात है। जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका जवाब देगी।
बंगाल की सीएम ममता पहुंचीं
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन से अलग लाइन ली है। ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में पहुंच गई हैं। इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समत बीजेपी के कई नेता शामिल हुए हैं। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से कहा गया था कि वह इस बैठक में शामिल होंगे। मगर, बाद में उन्होंने इस मीटिंग में शामिल होने से इंकार कर दिया था।
विकास का प्रेजेंटेशन देगा भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम
भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम अपने राज्य में हुए विकास का एक प्रेजेंटेशन बना कर लाए हैं। कहा जा रहा है कि सभी सीएम एक एक कर यह प्रेजेंटेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पेश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष होते हैं। इसमें सभी राज्यों के सीएम, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, केंद्रीय गृह, रक्षा, वित्त और कृषि मंत्री इसके सदस्य होते हैं। नीति आयोग की इस मीटिंग की थीम है-2047 का विकसित भारत। मीटिंग में इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि भारत को साल 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी कैसे बनाया जाए।
छह सीएम नहीं पहुंचे नीति आयोग की मीटिंग में
हेमंत सोरेन के अलावा, छह अन्य राज्यों के सीएम नीति आयोग की मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं। इनमें कांग्रेस शासित राज्यों हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के अलावा केरल के पी विजयन, तमिलनाडू के एमके स्टालिन और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान भी नीति आयोग की मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं। एक साथ कई सीएम के मीटिंग में नहीं पहुंचने से इसकी सफलता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।