विधायक लोबिन हेंब्रम और जेपी पटेल की रहेगी या जाएगी सदस्यता, विधायकों के जवाब के बाद सुनाया जाएगा फैसला
रांची : मांडू के विधायक जेपी पटेल और बोरियो के विधायक लोबिन हेंब्रम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष ने इन दोनों विधायकों पर लगे आरोपों पर जवाब मांगा है। विधायक जेपी पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष से जवाब देने के लिए 90 दिन का समय मांगा था मगर, विधानसभा अध्यक्ष ने साफ कहा कि इतने दिनों का समय नहीं दिया जा सकता। जल्द जवाब दें। इसके बाद विधासभा अध्यक्ष ने उन्हें जवाब देने के लिए गुरुवार तक का समय दिया है। लोबिन हेंब्रम को भी अपने ऊपर लगे आरोपों का गुरुवार तक लिखित जवाब देना है। इन दोनों विधायकों का जवाब आने के बाद ही इस मामले में फैसला आ जाएगा।
मांडू के विधायक जेपी पटेल के मामले में भाजपा के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शिकायत की है। इस मामले के वादी अमरकुमार बाउरी हैं। सुनवाई के दौरान अमर कुमार बाउरी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि विधायक जेपी पटेल से पूछा जाए कि उन्होंने हजारीबाग से लोकसभा का चुनाव लड़ा या नहीं। इस पर जेपी पटेल का जवाब था कि उन्हें शिकायत की कापी आज ही मिली है। इसलिए वह अभी जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने जवाब के लिए 90 दिन का समय मांगा। मगर, विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के अनुसार अब उन्हें गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक हर हाल में जवाब दे देना होगा।
लोबिन हेंब्रम बोले- निष्कासन का कोई नोटिस नहीं मिला
इस मामले में बोरियो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि उन्हें झामुमो से निष्कासित किया गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। लोबिन हेंब्रम ने जवाब दिया कि साल 1995 में भी उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। तब पार्टी ने उन्हें नहीं निष्कासित किया था। विधानसभा अध्यक्ष ने लोबिन से गुरुवार को दोपहर तक अपना जवाब लिख कर देने को कहा है।
कांग्रेस में शामिल हो गए थे जेपी पटेल
मांडू से विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर हजारीबाग से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। जबकि, लोबिन हेंब्रम राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ गए थे। लोबिन हेंब्रम के मामले में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है।