हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और शिमला में बादल फटने से 2 की मौत, जानें क्यों हुई घटना
शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और शिमला में तीन जगहों पर बादल फटा है। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 लोग लापता है। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। रेस्क्यू कार्य को तेजी से चल रहा है। घटना के बाद सचिवालय में सीएम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
मंडी में बादल फटने से तबाही, 2 की मौत, 11 लापता
मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के राजवन गांव में आधी रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। तेज बहाव के कारण कई घर बह गए और 11 लोग लापता हो गए। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन राहत एवं बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच चुके है । राहत और बचाव कार्य में जुटी टीम ने 2 शव बरामद किए हैं। प्रशासन ने वायुसेना से मदद मांगी है। बुधवार रात करीब 12 बजे बादलों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार धमाका हुआ, जिससे चारों ओर पानी भर गया।
शिमला के समेज में 32 लोग लापता, 6 परिवार भी प्रभावित
शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस घटना में 6 परिवार प्रभावित हुए हैं और कुल 32 लोग लापता हैं। समेज में स्थित एसेंट हाइड्रो 6 मेगावाट प्रोजेक्ट भी बह गया है। मौके पर रामपुर के खनेरी अस्पताल से चिकित्सकों की टीम पहुंच गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के रेस्क्यू दल तेजी से राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने पुष्टि की है कि सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं।
कुल्लू के मणिकर्ण वैली में बादल फटा, बागीपुल में बाढ़
कुल्लू के मणिकर्ण वैली में बागीपुल के टॉप पर बादल फटने से कुर्पन खड्ड में बाढ़ आ गई है। इस घटना में बागीपुल क्षेत्र में कई दुकानें और होटल बह गए हैं। हालांकि, जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बागीपुल में नौ मकान भी बह गए हैं, जिनमें से एक मकान में चार सदस्यीय परिवार लापता है। उनके बहने की आशंका जताई जा रही है और उनकी तलाश जारी है। पार्वती और ब्यास नदियों का जल स्तर भी रात भर बढ़ गया है, जबकि सैंज में पिन पार्वती नदी के जल स्तर के बढ़ने से नुकसान की आशंका बनी हुई है। फिलहाल, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।