बांग्लादेश में अव्यवस्था के बीच भारत में घुसपैठ की संभावना बढ़ी, बीएसएफ ने त्रिपुरा में 15 लोगों को किया गिरफ्तार
अगरतला: बांग्लादेश में हालात बेहतर नहीं हो रहे हैं। यहां अव्यवस्था बढ़ती जा रही है। अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों को देखते हुए भारत सरकार ने बांग्लादेश सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स को चौकस कर दिया है। बांग्लादेश से लोग भारत में घुसपैठ करना चाहते हैं। त्रिपुरा के खोवाई में बांग्लादेश से घुसपैठ कर रहे 15 बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया गया है। यह लोग खराब मौसम का फायदा उठाकर त्रिपुरा सीमा पर मौजूद पहर मुरा चौकी के नजदीक से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।
लगातार हो रही है घुसपैठ की कोशिश
कहा जा रहा है कि जब से बांग्लादेश में अव्यवस्था फैली है तब से भारत में घुसपैठ की कोशिश हो रही है। सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों का जमावड़ा है, जो इस फिराक में है कि किस तरह मौका मिले और वह भारत में घुसपैठ करें। इसे लेकर सीमावर्ती इलाके की पुलिस को भी चौकस कर दिया गया है। अगरतला के बाहरी इलाके नंद नगर क्वार्टर चौहानी में पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह नागरिक घुसपैठ में कामयाब हो गए थे और अगरतला तक पहुंच गए थे। अगरतला के न्यू कैपिटल कांप्लेक्स पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी सुशांत देव ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार अज्ञात व्यक्ति घूम रहे हैं। इस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बांग्लादेश के रहने वाले हैं। बांग्लादेश में तेजी से हालात बदले हैं और वहां स्थिति चिंताजनक हुई है। इसी को लेकर बांग्लादेश से घुसपैठ की कोशिश हो रही है। बताते हैं कि बांग्लादेश में शेख हसीना के पद के हटने के बाद से हिंदुओं और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले किए जा रहे हैं। अंतरिम सरकार का दावा है कि वह इन हमलों को रोकने की कोशिश कर रही है।
अगरतला में चार घुसपैठी गिरफ्तार
अगरतला में जो चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं पहले उन्होंने खुद को भारतीय नागरिक बताया। लेकिन, जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार कर लिया कि वह बांग्लादेश के चपई नवाबगंज जिले के नागरिक हैं। इन्होंने अपना नाम अब्दुल कलाम, कमरुल जमा, नबील हुसैन और मोहम्मद जुबेर बताया। पुलिस इन सब को कोर्ट में पेश करेगी। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के हालात को देखते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है।
त्रिपुरा सीमा से बढ़ सकती है घुसपैठ
बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर्स के महानिदेशक पटेल पियूष पुरुषोत्तम दास ने बताया कि उत्तरी त्रिपुरा और उनाकोटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। इधर से घुसपैठ की अधिक संभावना है।
अवामी लीग के नेता चाहते हैं कि भारत में घुसपैठ करें। बांग्लादेश में इधर बीच लंबे समय तक अवामी लीग का शासन रहा है।जनता का आरोप है कि अवामी लीग के नेताओं ने जनता का शोषण किया। उन्हें हर तरह से परेशान किया। छात्रों पर गोली चलवाई। आंदोलन में 500 से अधिक लोग मारे गए। इन सब का आरोप जनता अवामी लीग पर ही मढ रही है। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। इसके चलते अवामी लीग के नेता भारत में पनाह लेना चाहते हैं। इसी वजह से बांग्लादेश से घुसपैठ बढ़ रही है जिस पर निगरानी के लिए अर्ध सैनिक बल तैनात हैं।