एक और रेल दुर्घटना: कोटा में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल लाइन प्रभावित
कोटा : भारत में रेल दुर्घटना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सिक्योरिटी और सेफ्टी का कोई स्ट्रक्चर नज़र नहीं आ रहा है। कोटा में एक ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है। रहत वाली बात यह है कि इस मामले में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया। रैक के पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। हड़बड़ी में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और रूट को क्लियर कराने की कोशिश में जुट गए।
कोटा के बाद अगले स्टेशन पर हुआ हादसा
गुडला स्टेशन पर मंगलवार शाम 5.30 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई। जब पश्चिम मध्य रेलवे के केशवराय पाटन के गुडला स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। यह घटना डाउन लाइन पर गुड़ला रेलवे स्टेशन और उत्तरी बाईपास ओवरब्रिज के नीचे हुआ था। इस घटना से रेल प्रशासन में हलचल मच गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। दो डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके बाद उन्हें हटा कर रूट को क्लियर किया गया। डिब्बों को हटाकर मेन लाइन को पुन: खोल दिया गया है और इस रूट पर रेल परिचालन सामान्य हो गया है।
दिल्ली से मुंबई जा रही थी मालगाड़ी
कोटा से दिल्ली जा रही इस मालगाड़ी में तेल लदा हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार कोटा से रवाना होने के बाद ट्रेन गुडला में रुकी और वहां से रवाना होते ही इस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती तौर पर मन जा रहा है की इसके दोनों डिब्ब्बे पॉइंट के पास से उतरे थे। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस और रेलवे के आदिकारिगणन मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों एवं तकनीकि विभाग की टीम जांच में लग गई है।
मामले की जांच के आदेश
घंटो मेहनत के बाद दोनों डिब्बों को पटरी पर चढ़ाया गया। डिब्बों को डाउन लाइन पर उतरने से दिल्ली मुंबई डाउन लाइन पर चलने वाली बहुत सी ट्रेन प्रभावित हुई है। इसमें देहरादून, हनुमानगढ और नंदादेवी ट्रेन लेट हो गई है। सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर रोहित मालवीय ने बताया है कि इस घटना के बाद कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए गए हैं।